UP में मानसून की फिर वापसी! तेज धूप और उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत
मॉनसून बीतने के बाद अंदेशा लगाया जा रहा है था कि प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. दिन में अभी भी उमस भरी गर्मी पड़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दशहरा तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है. हालांकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में […]

मॉनसून बीतने के बाद अंदेशा लगाया जा रहा है था कि प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. दिन में अभी भी उमस भरी गर्मी पड़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दशहरा तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है. हालांकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में दक्षिण मॉनसून की वापसी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में छिटपुट तरीके से बारिश हो सकती है, लेकिन अधिकतर समय तेज धूप ही होने की संभावना है. इस दौरान इन क्षेत्रों में तापमान में भी कुछ हद तक गिरावट हो सकती है.
सबसे गर्म जिला कानपुर
फिलहाल, कानपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में पारे की स्थिति जस की तस बनी हुई है. कानपुर में पारा 37.1 डिग्री सेल्सियस बनी हुई है. ओरई में 37.4 और बहराइच में 36.6 डिग्री तापमान रहा. इसी तरह वाराणसी में 36.2 और लखनऊ में 36.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 23.8 डिग्री के साथ इटावा सबसे ठंडा रहा.बुलंदशहर में 24 तो मेरठ में 24.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
दशहरे के बाद गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के फिर से वापसी के बावजूद अगले एक हफ्ते तक कुछ शहरों को छोड़कर अधिकर जगह मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. इस दौरान लोगों दिन में उमस महसूस होगी. हालांकि, रात में मौसम पहले के मुकाबले जरूर ठंडा रहेगा. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि दशहरे के बाद तापमान में जरूर गिरावट आएगी, तब जाकर कहीं लोगों को दिन की उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.हालांकि,इस दौरान बदलते मौसम के साथ लोगों को वायरल डिजीज होने का खतरा बढ़ जाएगा. ऐसे में विशेषज्ञों ने अगले 15 दिन तक लोगों को सेहत को लेकर खास सतर्क रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग ने मॉनसून की वापसी का दिया संकेत
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के वापसी के दौरान बरेली में 29 सितंबर, बिजनौर में 27 सितंबर, आगरा में 28 सितंबर, मैनपुरी में 30 सितंबर, लखनऊ और कानपूर में 3 अक्टूबर, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी में 4 अक्टूबर में बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी. इसके ठीक बाद ठंड के मौसम की शुरुआत हो सकती है.