UP में एकदम से गिरा पारा, कानपुर रहा सबसे सर्द, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में एकदम से पारा गिर गया है. कई जिलों में 3 डिग्री तक गिरावट है. इस बीच कानपुर सबसे सर्द जिला दर्ज किया गया. हवाओं में गलन भी बढ़ गई है. आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप भी तेजी से बढ़ने की आशंका है.
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. कई जिलों में तापमान 6 डिग्री के आसपास दर्ज की जा रही है. हवाओं में गलन भी बढ़ गई है. इस दौरान कोहरे का भी कहर देखने को मिल रहा है. कई शहरों में विजिबिलिटी बेहद लो हो गई है. लखनऊ में कोहरे के चलते कई फ्लाइट्स को भी कैंसल कर दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक 5 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा. 6 और 7 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान तापमान में भी भारी गिरावट देखी जा सकती है.
कानपुर रहा सबसे ठंडा जिला
पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में गिरावट 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. कानपुर शहर में 5.7 डिग्री के न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि बरेली में 6.9, अयोध्या में 7, अलीगढ़ में 7.6, मुजफ्फरनगर में 8.1 मिनिमम टेंपरेचर पाया गया. वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो कानपुर में सबसे कम तापमान के साथ-साथ सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर बहराइच में 28 डिग्री, प्रयागराज में 27.7, गोरखपुर में 27.4 और वाराणसी में 27.3 मैक्सिमम टेंपरेचर पाया गया.
तेज शीतलहर की आशंका, गलन में भी होगा इजाफा
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जिस तरह से तापमान में गिरावट हो रही है, उससे जल्द शीतलहर का प्रभाव तेज होगा. कई इलाकों में दृश्यता भी कम हो रही है. सुबह और रात के वक्त लोग कपकपी महसूस कर रहे हैं. हालांकि, दिन के वक्त अच्छी धूप निकलने से लोगों को राहत महसूस हो रही है.
अस्पतालों में सांस संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ी
ठंड के साथ खराब प्रदूषण का आम जनजीवन पर भारी असर पड़ रहा है. अस्पताल में सांस संबंधी मरीजों की संख्या में भी तेजी आई है. नोएडा में लगातार एक्यूआई 300 या उससे पार दर्ज किया जा रहा है. गाजियाबाद और मेरठ का भी ऐसा ही हाल है. यहां तक की लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
