प्लानिंग करके टीचर का मर्डर, पार्किंग का पहले भी हो चुका था विवाद… मुख्य आरोपी है पूर्व VC का बेटा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पार्किंग विवाद को लेकर की गई टीचर की हत्या एक सोची समझी साजिश थी. मुख्य आरोपी आदर्श और टीचर का पहले भी पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था. ऐसे में आरोपी ने इस बार पूरी प्लानिंग के तहत उनकी हत्या कर दी.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में देर रात टीचर की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने तीन घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि चीफ मार्केटिंग ऑफिसर आदर्श सिंह ने प्लानिंग के तहत स्कूल टीचर की हत्या की. दोनों के बीच पहले भी पार्किंग को लेकर विवाद हो चुका था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्या से पहले मुख्य आरोपी ने जमकर शराब पी थी. वो पूर्व कुलपति का बेटा है और उसका नाम आदर्श सिंह है.
मातृछाया अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर रहने वाले टीचर डॉक्टर प्रवीण झा की उसी अपार्टमेंट में रहने वाले 27 साल के आदर्श सिंह के साथ बीते गुरुवार को पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था.ये कोई पहली बार नहीं था लेकिन आदर्श सिंह जो कि एक प्राइवेट कम्पनी में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत था, उसने ये तय कर लिया कि अब आगे इस विवाद को नहीं करना है, ये किस्सा आज ही खत्म होगा.
जमकर शराब पी और ताबड़तोड़ किया हमला
आदर्श ने अपने दो साथियों करन गौड़ और सतीश पटेल को चंदौली से बुलाया. तीनों ने जमकर शराब पी. स्कूल टीचर डॉक्टर प्रवीण झा रात दस बजे मार्केट कर के घर पहुंचे. कि तभी आदर्श सिंह ने शिक्षक को ललकारा और अपने दोनों साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
तीनों ने लोहे के रॉड और ईंट से प्रवीण झा पर ताबड़तोड़ हमला जारी रखा. लहूलुहान शिक्षक की अस्पताल पहुंचते पहुंचते मौत हो गई.टीवी 9 डिजिटल से बातचीत में डीसीपी क्राइम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस से ये सारा घटनाक्रम सामने आया है और घटना के तीन घंटे के अंदर हमने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ईंट बरामद कर ली गई है.
पुलिस आदर्श सिंह को मुख्य आरोपी मान रही है जिसकी उम्र 27 साल है, जबकि करन गौड़ और सतीश पटेल जो की चंदौली के रहने वाले है इन दोनों की उम्र 19 साल है.डीसीपी क्राइम ने बताया कि चंदौली के रहने वाले दोनों आरोपियों के ख़िलाफ पूर्व में भी कोई मुकदमा है या नहीं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है जेल भेज दिया गया है. आदर्श सिंह कानपुर का रहने वाला है और उसके पिता कानपुर के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पूर्व वीसी रह चुके हैं.