साहब, अब खुले में शराब नहीं पिएंगे… थाने में शराबियों ने ली शपथ- Video

वाराणसी पुलिस ने अतिक्रमण और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के खिलाफ अभियान चलाया है. 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 313 दुकानदारों पर कार्रवाई हुई और 117 वाहनों का चालान काटा गया. वहीं, बड़ागांव थाने में 26 शराबियों को पकड़कर उनसे माफ़ी दिलवाई गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

शराबियों को खुले में शराब पीना पड़ा महंगा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने अतिक्रमण और खुले में शराब पीने वालों के ख़िलाफ एक विशेष अभियान चलाया है. पुलिस ने कुल 38 लोगों और 117 वाहनों का चालान किया. जबकि 313 दुकानदारों के ख़िलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को खुले में शराब पीते दबोचा है. ये लोग शराब पीने के बाद हंगामा करते पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद पुलिस ने सभी की अच्छे से खातिरदारी की है.

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर बड़ा गांव थाना क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया था. इस दौरान पुलिस ने 26 शराबियों को खुले में शराब पीते और हंगामा करते पकड़ा. जिसके बाद सभी शराबियों को पकड़ कर थाने लाया गाया. जहां पुलिस की मरम्मत के बाद शराबी कान पकड़कर गिड़गिड़ाने लगे. पुलिस के सामने सभी ने उठक-बैठक की और खुले में शराब नहीं पीने की कसम खाई जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

माफ कर दीजिए सर, खुले में नहीं पिएंगे शराब

वाराणसी के बड़ागांव थाना के एसएचओ अतुल सिंह ने टीवी 9 डिजिटल को बताया कि पुलिस ने कई लोगों को खुले में शराब पीते और हंगामा करते देखा तो उनको पकड़ कर थाने ले आईं. उनको जब पुलिस ने अपने तरीके से समझाया तो सभी 26 शराबी गिड़गिड़ाने लगे. पुलिस ने उन सबका चालान किया और निजी मुचलके पर छोड़ा. लेकिन उससे पहले सभी ने ऐसा दोबारा नहीं करने की शपथ ली. यहां देखें वीडियो…

उन्होंने कहा कि उन्हें छोड़ने से पहले उन 26 शराबियों ने थाने में पुलिस के सामने शपथ ली की वो खुले में शराब नहीं पिएंगे. इन शराबियों ने तीन बार ये दोहराया कि ‘आज से हम लोग शराब नहीं पिएंगे, कसम खाते हैं आज के बाद सार्वजनिक स्थान पर शराब नहीं पिएंगे’. यह बोल उन शराब पीने वालों के थे जिन्हें पब्लिक प्लेस पर शराब पीते पकड़ा गया था.

313 लोगों के ख़िलाफ का गई कार्रवाई- पुलिस

एसएचओ अतुल सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर बड़ागांव थाना क्षेत्र में अतिक्रमण और खुले में शराब पीने वालों के ख़िलाफ विशेष अभियान चलाया गया था. इस दौरान वाहनों का चालान करने के अलावा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने को वलेकर313 लोगों के ख़िलाफ कार्रवाई की. जबकि चार जगहों से अतिक्रमण हटवाया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.