भईया हमको सिलाई मशीन दिला दो… CM योगी से लगाई गुहार, 2 घंटे में बहन की इच्छा पूरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार वाराणसी में 'जनता दरबार' लगाया. इस दौरान सीएम योगी के पास 100 से अधिक फरियादी पहुंचे. वहीं, एक मुस्लिम महिला ने सीएम योगी को भाई बताकर एक सिलाई मशीन की मांग की, सीएम ने महज दो घंटे में उसकी इच्चा पूरी कर दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पहली बार वाराणसी में ‘जनता दरबार’ लगाया. अब तक गोरखपुर और लखनऊ में जनता दरबार लगाते आए हैं. बनारस के सर्किट हाउस में आयोजित इस जनता दरबार में 100 से अधिक फरियादी पहुंच थे.
1 / 6
सीएम योगी ने बारी-बारी से जनता दरबार में आए लोगों से उनकी समस्या सुनी. साथ ही संबंधित अधिकारियों को मामले का निस्तारण के निर्देश दिए. सीएम से मिले आश्वासन के बाद फरियादियों को राहत मिलने की पूरी उम्मीद है. सभी ने इसे आगे भी आयोजित करने की अपील की.
2 / 6
वहीं, इस दौरान जनता दरबार में एक मुस्लिम महिला ने सीएम योगी को भाई बताकर अपनी एक मांग रखी. महिला ने कहा-भईया हमें एक सिलाई मशीन दिला दीजिए. शैला खानम उर्फ निखत परवीन ने 2 पेज का आवेदन पत्र देते हुए बताया कि उनके पास जॉब नहीं है.
3 / 6
उसने अपने आवेदन में कहा कि उनके पति का भी इनकम कम होने से उन्हें परेशानी होती है. उन्होंने एक सिलाई मशीन की मांग करते हुए कहा कि इससे वह अपनी आजीविका का साधन बना सकेगी और इसे अपने बच्चों की अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई भी करा लेंगी.
4 / 6
फिर क्या था सीएम योगी ने छोटी बहन की इच्छा तुरंत पुरी कर दी. सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 2 घंटे के अंदर शैला को सिलाई मशीन उपलब्ध करा दी. सिलाई मशीन प्राप्त होने पर शैला ने मुख्यमंत्री के साथ ही जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए इसके लिए आभार व्यक्त किया है.
5 / 6
बता दें कि सीएम योगी अब तक गोरखपुर और लखनऊ में ही जनता दरबार आयोजित करते रहे हैं. पहली बार उन्होंने बनारस में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया है. बनारस के लोगों ने अपील करते हुए कहा कि सीएम को समय समय पर यहां जनता दरबार लगाया चाहिए.