पत्नी से हंसकर बात करता था दोस्त… अफेयर के शक में पति ने पहले हथौड़े से मारा, फिर दुपट्टे से घोंट दिया गला

बिजनौर के स्योहारा में एक युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी और मृतक के बीच अफेयर था. ऐसे में उसने पहले हथौड़े से वार किया फिर गला घोंटकर अपने दोस्त की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हथौड़ा और दुपट्टा बरामद कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. यहां एक युवक ने अपने जिगरी दोस्त की सोते समय बर्बरता पूवर्क हत्या कर दी है. आरोपी ने पहले दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार किया. इसके बाद भी उसे जिंदा बचने का शक होने पर पत्नी के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. आरोपी युवक ने दोस्त और पत्नी के बीच अफेयर होने के शक में इस वारदात को अंजाम दिया है. वारदात शुक्रवार-शनिवार की रात का है. मकान मालिक की सूचना पर शनिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है.

बिजनौर पुलिस के मुताबिक स्योहारा थानांतर्गत नौगांव गांव में दो युवक ललित और धर्मेंद्र एक ही मकान में दो अलग अलग कमरे किराए पर लेकर रहते थे. यह दोनों दोस्त थे और एक साथ उत्तराखंड के सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे. शुक्रवार की देर रात इनके मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि उसके मकान में मर्डर हुआ है. यह सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां कमरे में ललित का खून से लथपथ शव पड़ा था. पुलिस ने तत्काल शव का पंचनामा कराया और फिर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पत्नी से हंसकर बात करते देखा था आरोपी

पुलिस की जांच में पता चला कि धर्मेंद्र यहां अपने परिवार के साथ रहता था. चूंकि ललित के साथ उसकी दोस्ती थी, इसलिए ललित का उसके घर में भी आना जाना था. इस दौरान धर्मेंद्र को शक हो गया कि ललित का उसकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा है. उसने दो एक बार ललित को अपनी पत्नी के साथ हंस हंसकर बात करते हुए देखा भी था. इस शक की वजह से उसके अंदर ललित के प्रति जलन पैदा हो गई और वह उसे रास्ते से हटाने की सोचने लगा.

हथौड़े के एक ही वार में ले ली थी जान

पुलिस की पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि शुक्रवार की रात ललित अपने कमरे में सो रहा था. इसी दौरान धर्मेंद्र ने मौका देखा और हथौड़े से उसके सिर पर वार कर दिया. इस एक ही वार में ललित का काम तमाम हो गया. इसके बाद भी ललित को शक हुआ कि कहीं ये जिंदा ना बच जाए. इसलिए उसने अपनी पत्नी के दुपट्टे से ही उसका गला भी घोंट दिया. जांच के दौरान पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को अरेस्ट कर लिया. वहीं उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा और दुपट्टा भी बरामद कर लिया है.