नोएडा से लखनऊ तक छाए बादल, पूर्वांचल में रिमझिम तो बुंदेलखंड में होगी आफत की बारिश; देखें UP में IMD का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर से तेज़ी पकड़ ली है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह के लिए पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ ही आंधी तूफान की भी आशंका जाहिर की है. आज रविवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों में बारिश की संभावना है.

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून उत्तर प्रदेश में फिर एक बार फिर मेहरबान नजर आ रहा है. मौसम की ताजा परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने इस सप्ताह के लिए अलर्ट जारी किया है. संभावना जताई है कि इस सप्ताह प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं कुछेक जिलों में आंधी पानी के साथ बिजली कड़कने के भी आसार हैं. इसी क्रम में आज यानी रविवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा इनपुट के मुताबिक आज 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी यूपी में भी कहीं बूंदाबांदी तो कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश के साथ ही बिजली कड़कने की संभावना जताई गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक आज नोएडा-गाजियाबाद से लेकर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर, बरेली, बहराइच और श्रावस्ती के अलावा सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, हरदोई, बदायूं, संभल आदि जिलों में तेज बारिश हो सकती है.

बुंदेलखंड में भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आज बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट में मध्यम तो ललितपुर, झांसी, महोबा में भारी बारिश हो सकती है. इसी प्रकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एटा, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़ और मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, अमरोहा, मुरादाबाद आदि जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति दक्षिण भारत से चले निम्नदाब क्षेत्र के कमजोर पड़ने की वजह से बनी है. इसी के साथ उत्तरी पाकिस्तान एवं संलग्न पंजाब के ऊपर मध्य से ऊपरी क्षोभमंडल तक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो गया है.

गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

बीते तीन दिनों से मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ने की वजह से उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. आलम यह था कि दिन और रात के तापमान में अंतर भी कम होने लगा था. इसकी वजह से दिन में तो गर्मी रह ही रही थी, रात के समय भी गर्मी और उमस से लोग बेचैन हो जा रहे थे. मौसम विभाग के मुताबिक अब ताजा परिस्थितियों की वजह से पूरे प्रदेश को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले 3 दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी. इस दौरान पूरे प्रदेश में बारिश के साथ आंधी और बिजली कड़कने का दौर भी जारी रह सकता है.