दालमंडी में चौड़ीकरण की शुरुआत, पहली दुकान तोड़ने के लिए खाली करवा रहा प्रशासन
वाराणसी के दालमंडी इलाके में काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 तक आसान पहुंच के लिए 650 मीटर लंबी सड़क को 17.4 मीटर चौड़ा करने का प्रोजेक्ट शुरू हो गया. 224 करोड़ की लागत से चल रहे इस कार्य में पहली दुकान तोड़ने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. प्रशासन ने दुकान खाली करा ली और बुलडोजर तैनात कर दिया. यह पहली दुकान हिंदू समुदाय के राकेश शरण और दीपक शरण की है, जो दशकों से चली आ रही है. दोनों मालिकों ने मुआवजा स्वीकार कर लिया है, लेकिन भावुक होकर कहा कि यह हमारा पारिवारिक धंधा था, अब नया स्थान ढूंढना पड़ेगा.




