सुल्तानपुर में मारा गया 1 लाख का इनामी बदमाश ‘आजम खान’
सुल्तानपुर में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश आजम खान ऊर्फ तालिब को पुलिस ने पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी. पुलिस ने जब उसे सरेंडर करने को कहा तो उसने उल्टे फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली जा लगी. इस दौरान अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.
यूपी के सुल्तानपुर में आजम खान उर्फ तालिब नाम के बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. इस बदमाश पर पुलिस ने 1 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. बता दें कि 26 वर्षीय आजम खान नाम का यह बदमाश लखीमपुर के फरधान थाना क्षेत्र के गौरिया गांव का रहने वाला है. उसके ऊपर लूट-हत्या, बलात्कार समेत कुल 18 गंभीर अपराधिक मामले दर्ज थे.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी
जानकारी के मुताबिक देर रात लंभुआ थाने की पुलिस और एसओजी टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मुखबिर ने बदमाश आजम खान के आने की सूचना थी. इस पर पुलिस की टीमों ने रास्ते की घेराबंदी कर दी.
पुलिस ने रोका तो झोंक दिया फायर
पुलिस को घेराबंदी के दौरान बदमाश आजम आते दिखा. पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया. लेकिन बदमाश आजम ने उल्टे ही पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश आजम खान को गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा.
अस्पताल पहुंचने से पहले बदमाश ने तोड़ा दम
घायल अवस्था में बदमाश आजम खान को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में दिखाया. यहां गंभीर हालत देख उसे सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही बदमाश आजम खान ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
100 दिनों में 15 एनकाउंटर
आजम पर गैंगरेप समेत कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज थे. ये सभी मुकदमे लखीमपुर खीरी और गोला में दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. बता दें कि यूपी पुलिस अपराध पर बेहद सख्त है. अपराधियों के लिए खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. यूपी पुलिस हर हफ्ते तकरीबन 1 एनकाउंटर कर रही है. फिलहाल, यूपी पुलिस 100 दिनों में 15 एनकाउंटर कर चुकी है.
