इतना प्यार किया, लेकिन वो… पति ने वीडियो में बताया दर्द और कर लिया सुसाइड, बनारस में अतुल सुभाष जैसा केस

वाराणसी में राहुल मिश्रा नामक युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में राहुल ने अपना दर्द बयां करते हुए पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए और 498A कानून के दुरुपयोग पर सवाल उठाए. इस मामले में पुलिस ने पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है, जो बेंगलुरु के अतुल सुभाष केस की याद दिलाता है.

पत्नी से परेशान युवक ने किया सुसाइड

बेंगलुरू में अतुल सुभाष का का केस तो आपको याद ही होगा, ठीक उसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश में भगवान शिव की काशी में आया है. यहां भी एक युवक ने वीडियो में अपना दर्द बयां करने के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. इस युवक ने भी अपने वीडियो में सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उसने सरकार से पूछा है कि क्या हमेशा लड़कियों पर ही अत्याचार होता है? किसी लड़के पर अत्याचार नहीं होता क्या? मामला बनारस के लोहता का है.

युवक अपने वीडियो में कह रहा है कि ‘मैं जानता हूं कि वो मेरी पत्नी को ओयो लेकर जाएगा अब ये सब बर्दाश्त के बाहर है. जिस पत्नी को मैंने इतना प्यार किया वो दूसरे मर्द के साथ रहने की जिद कर रही है’. वह वीडियो में कह रहा है कि ‘मैं जीना चाहता था, अपने बेटे के बिना नहीं रह सकता. मैं 498 की वजह से मैं जान दे रहा हूं सरकार इसमें संशोधन करे’. युवक ने मौत को गले लगाने से पहले अपना पूरा दर्द इस वीडियो में बयां कर दिया है. वहीं पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर उसकी पत्नी और सास के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अरेस्ट कर लिया है.

साढ़े सात मिनट का वीडियो

पुलिस के मुताबिक मंगलवार को राहुल मिश्रा का शव लोहता स्थित उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से ही उसका मोबाइल कब्जे में लिया था. इस मोबाइल फोन में 7 मिनट 29 सेकेंड का एक वीडियो सेल्फी मोड में मिला है. इस वीडियो में राहुल ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें राहुल ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रेमी शुभम उसे प्रताड़ित करता है. वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है और अपनी पत्नी का अपने प्रेमी शुभम सिंह डेंजर से बात करना बिल्कुल पसंद नहीं है. उसी के चक्कर में उसने कई मुकदमे उसे फंसा दिया है.

पत्नी को बताया मौत का जिम्मेदार

राहुल ने बताया है कि वह थाने और कचहरी के चक्कर लगाकर परेशान हो चुका है. यही नहीं, अब उसकी पत्नी अपने बच्चों से भी नहीं मिलने दे रही. उसने अपनी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए कह रहा है कि वो जीना तो चाहता है लेकिन पत्नी ने मानसिक रूप से इतना परेशान कर दिया कि जीवन जी पाना मुश्किल हो गया है. इतना कने के बाद युवक ने फंदा लगा लिया. लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव के रहने वाले राहुल मिश्रा की मां ने राहुल की आत्महत्या के लिए उसकी पत्नी और सास को जिम्मेदार ठहराया और लोहता थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.