वाराणसी: नाइट मार्केट में बुलडोजर एक्शन देखने गए अजय राय, लौटते ही दर्ज हो गया केस

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में नाइट मार्केट को जमींदोज करने पर बीजेपी पर हमला बोला. उनका कहना है कि गरीबों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया, इसलिए बुलडोजर चलाया गया. वहीं, वाराणसी में सड़क पर अव्यवस्था फैलाने को लेकर अजय राय पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

वाराणसी में पदयात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय Image Credit:

वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के सामने स्थित नाइट मार्केट को जमींदोज कर दिया गया है. प्रशासन का मानना है कि इसके चलते सड़क पर आने-जाने वालों को परेशानी हो रही थी. इस बीच शुक्रवार को यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में पदयात्रा किया. इस दौरान वह नाइट मार्केट क्षेत्र में भी गए और पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की. साथ ही इसको लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि नाइट मार्केट प्रोजेक्ट के नाम पर काशी की जनता के साथ छल हुआ है. योगी और मोदी सरकार की ये कपट काशी में काले अक्षरों में दर्ज हो गया है. पीड़ित दुकानदार कभी माफ नहीं करेंगे. वहीं, अजय राय के साथ इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इससे सड़क पर जाम लग गई थी जिसको लेकर अजय राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

नाइट मार्केट ‘कमीशनखोरी’ की भेंट चढ़ गई

कांग्रेस नेता अजय राय ने नाइट मार्केट पर बुलडोजर चलाने के कदम की निंदा की है. उन्होंने कहा कि गरीबों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया इसलिए नाइट मार्केट पर बुलडोजर चला दिया गया. इससे काशी की जनता के पीठ और पेट दोनों पर खतरा गहरा गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 11 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में से केवल 5-6 करोड़ ही निर्माण पर खर्च हुए, बाकी ‘कमीशनखोरी’ की भेंट चढ़ गई.

उन्होंने यह भी कहा कि जिस उद्देश्य से इस नाइट मार्केट की शुरुआत हुई थी. वह दम तोड़ चुका है. आज स्थिति यह है कि डेढ़-दो सौ दुकान ध्वस्त कर दिया गया. उनको न तो कोई वैकल्पिक स्थान दिया गया, न मुआवज़ा दिया गया. इस सरकार के आर्टिफिशियल प्रयोग ने काशी को काफी नुकसान किया है. बिना भौगोलिक जानकारी के पुरातन शहर काशी में कार्य हो रहा है और मूलभूत जन समस्या जस के तस है.

यह सरकार हम पर कई मुकदमें लगा रही है

वहीं, वाराणसी से कांग्रेस नेता अजय राय के जाते-जाते उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर दिया गया. आरोप है कि कांग्रेस नेता के भारी संख्या में लोगों के साथ जाते समय सड़क पर अव्यवस्था फैली थी. इससे रोड पर काफी देर तक जाम लगी रही. इसके आधार पर सिगरा थाना में अजय राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही 10 नामजद और 30 से अधिक अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है.

अजय राय ने इसपर कहा कि यह सरकार हम पर कई मुकदमें लगा रही है. यह सब इसलिए क्योंकि आज हम सड़कों पर उतरकर सरकार की नींद खोलने काम कर रहे हैं. आज से सावन का महीना शुरू हुआ है और पूरे शहर में गड्ढे हैं. रोपवे के नाम पर पूरे बनारस को बदनाम कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि कल वो एक कांवड़िया शिविर में गए थे जहां बिजली की व्यवस्था भी नहीं थी.