BHU की पूर्व छात्रा बनीं नेपाल की अंतरिम PM, मिला Gen-Z का सपोर्ट

नेपाल में आए राजनीतिक भूचाल के बाद सुशीला कार्की ने यहां अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है. अब उनके यूपी और BHU कनेक्शन को लेकर भी चर्चा हो रही है. कार्की का BHU से पुराना नाता रहा है, उन्होंने इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करके M.A की डिग्री हासिल की थी.

BHU की पूर्व छात्रा बनीं नेपाल की अंतरिम PM Image Credit:

नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद शुक्रवार को सुशीला कार्की ने अंतरिम PM के तौर पर कमान संभाली. राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने उन्हें शपथ दिलाई. ऐसे में उनके BHU कनेक्शन को लेकर खासा चर्चा हो रही है. नेपाल में जज रहीं कार्की ने इसी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. उन्होंने यहीं से मास्टर्स डिग्री हासिल की थी.

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बीपी कोइराला और शैलजा आचार्य के एंटी मोनार्की मूवमेंट से जुड़ी रहीं. सुशीला कार्की की उनके पति से भी मुलाकात बीएचयू में ही हुई थी. उन्होंने 1975 में बीएचयू से राजनीति विज्ञान विषय में M.A की डिग्री हासिल की थी.

BHU के पूर्व प्रोफेसर ने ये बताया

नेपाल में युवाओं के भारी विरोध और आगजनी के बाद अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व सीजेआई सुशीला कार्की का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा और फिर शुक्रवार को उनका शपथ ग्रहण हुआ. बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर और कार्की को करीब से जानने वाले प्रोफेसर दीपक मलिक ने बताया कि वाराणसी काफी लंबे समय तक नेपाल में एंटी मोनार्की मूवमेंट का सेंटर रहा. 1940 से 1980 के बीच BP कोइराला के नेतृत्व में वाराणसी से ही नेपाल की राजशाही के ख़िलाफ स्ट्रेटजी बनती थी.

उनका कहना है कि जब सुशीला कार्की यहां मास्टर्स करने के लिए आईं तो उनका रुझान भी एंटी मोनार्की मूवमेंट की तरफ हुआ और वो शैलजा आचार्य और दुर्गा प्रसाद सुबेदी जैसे नेताओं के सम्पर्क में भी रहीं.

इस यूनिवर्सिटी से की लॉ की पढ़ाई

नेपाल के विराटनगर से उन्होंने ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद वे बीएचयू आ गईं. यहां उन्होंने राजनीति विज्ञान में एमए पॉलिटिकल साइंस में एडमिशन लिया और डिग्री हासिल ली. इसके बाद वे लॉ की पढ़ाई के लिए नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय चली गईं.

BHU में ही जीवनसाथी से मुलाकात

नेपाल मामलों के जानकार प्रोफेसर दीपक मलिक बताते हैं कि 1973 में राजशाही खजाना लूटने के लिए जीपी कोइराला के नेतृत्व में दुर्गा प्रसाद सुबेदी ने प्लेन हाईजैक किया था. उसके बाद से नेपाल में एंटी मोनार्की मूवमेंट के वो यूथ आइकॉन बन गए थे. सुशीला कार्की की उनसे मुलाक़ात बीएचयू में ही हुई थी. सुशीला उनसे काफी प्रभावित थीं.बाद में दोनों ने शादी कर ली.