वाराणसी में वकील और पुलिसवाले आमने- सामने, एक दरोगा और दो सिपाहियों की हुई जमकर पिटाई

यूपी के वाराणसी में मंगलवार को वकीलों और पुलिसवालों के बीच मारपीट की घटना सामने आई. आरोप है कि वकीलों ने एक दरोगा सहित कई पुलिसवालों को जमकर पीटा. इसमें एक दरोगा मिथिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ट्रामा सेंटर BHU के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद कचहरी में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

वकील और पुलिसवालों के बीच जमकर मारपीट Image Credit:

यूपी के वाराणसी में मंगलवार को वकीलों और पुलिसवालों के बीच जमकर मारपीट हुई. ये मामला कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी का है. आरोप है कि नाराज वकीलों ने एक दरोगा सहित कई पुलिसवालों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा. इस मारपीट में एक दरोगा मिथिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालात गंभीर होने की वजह से ट्रामा सेंटर BHU के लिए रेफर कर दिया गया है.

कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले पुलिसवालों ने एक वकील की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद से वकील काफी नाराज थे. इसी सिलसिले में मंगलवार को ये घटना देखने को मिली.

भारी पुलिस फोर्स तैनात

जैसे ही इसकी सूचना अधिकारियों को मिली, तुरंत कचहरी के आसपास भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई. मौके पर पहुंचे एडिशनल CP शिवहरि मीणा ने वकीलों से शांति बनाए रखने को कहा. उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना में जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

घटनास्थल पर हजारों वकील पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. तो वहीं सेंट्रल बार काउंसिल के अध्यक्ष और महामंत्री ने वकीलों द्वारा पुलिसवालों की पिटाई को गलत बताया.

वकीलों और पुलिसवालों के बीच तनाव