वाराणसी में वकील और पुलिस के बीच मारपीट की Inside Story, कमिश्नर बोले- आरोपियों को छोड़ेंगे नहीं

वाराणसी में मंगलवार को वकीलों और पुलिसवालों के बीच जमकर मारपीट हुई, इसमें एक दरोगा को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. इसके बाद कचहरी में भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई. वाराणसी के कमिश्नर ने कहा है कि आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा. तो आखिर वकीलों और पुलिसवालों के बीच मारपीट की इनसाइड स्टोरी क्या है, आपको बताते हैं.

कमिश्नर ने कहा "आरोपियों को छोड़ेंगे नही" Image Credit:

यूपी के वाराणसी में मंगलवार को वकीलों और पुलिसवालों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक दरोगा मिथिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले जिला अस्पताल लाया गया फिर बाद में BHU के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. इसके अलावा कुछ और पुलिसवालों को भी गंभीर चोटें आईं. अब इसे लेकर वाराणसी के कमिश्नर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा.

दरोगा की हालत नाजुक

जानकारी के मुताबिक वाराणसी कचहरी में बड़ागांव थाने के दरोगा मिथिलेश कुमार को दर्जनों वकीलों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. दरोगा के साथ थाने का एक सिपाही भी मौजूद था, उसकी भी पिटाई की गई. जो भी दरोगा को बचाने गया वो भी चोटिल हो गया. दरोगा को ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि दरोगा के शरीर पर कुल 13 गंभीर चोटे आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घायल दरोगा को ले जाते हुए साथी पुलिसवाले

इसलिए की पिटाई

इस मारपीट के तार एक और मामले से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी खुर्द गांव के मोहित सिंह और प्रेमचंद मौर्या के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसके बाद 13 सितंबर को वे लोग एक- दूसरे से भिड़ गए. पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान कर दिया.

इसी बीच एक वकील ने आरोप लगाया कि दरोगा मिथिलेश कुमार ने उसके साथ मारपीट की. फिर क्या था, उसी घटना की खुन्नस में बैठे वकील ने मंगलवार को जैसे ही दरोगा को कचहरी में देखा तो हमला कर दिया.

कमिश्नर ने कहा “आरोपियों को छोड़ेंगे नही”

पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है कि असामाजिक प्रवृत्ति के कुछ वकीलों ने ड्यूटी कर रहे एक सब इंस्पेक्टर को बुरी तरह से पीटा है. उसे BHU के ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, CCTV फुटेज कलेक्ट किए गए हैं. उनका कहना है कि किसी भी आरोपी को छोड़ेंगे नहीं.

पुलिस कमिश्नर ने दिया बयान.