22 लाख में 88 गज… लालपुर के 15 प्राइम प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, 30 दिसंबर लास्ट डेट

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के लालपुर आवासीय योजना में बेहतरीन प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका है. 82 से 209 वर्ग मीटर के 15 प्राइम लोकेशन ई-ऑक्शन के जरिए उपलब्ध हैं. इच्छुक खरीदार के लिए वाराणसी में संपत्ति निवेश का यह शानदार मौका है.

वीडीए वाराणसी भूखंड ई-नीलामी Image Credit:

वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी ई-ऑक्शन के जरिए आपको बेहतरीन प्लॉट खरीदने का मौका दे रहा है. 82 वर्ग मीटर से 209 वर्ग मीटर के बीच 15 प्लॉट हैं जिनके आप मालिक हो सकते हैं. यदि आप इंट्रेस्टेड हैं तो 30 दिसंबर लास्ट डेट है इसलिए जल्दी करिए. ये सभी प्लॉट लालपुर आवासीय योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत हैं.

लालपुर आवासीय योजना के इन सभी प्लॉट की नीलामी “जैसी है, जहां है” के आधार पर की जाएगी. प्रॉपर्टी की कीमत के अलावा 12 प्रतिशत फ्रीहोल्ड फीस देनी होगी. साथ ही किसी भी नीलामी में कम से कम दो बोली लगाने वाले होंगे. खास हालात में, एक बोली लगाने वाले पर भी विचार किया जा सकता है.

सबसे महंगी प्लॉट की कीमत 63 लाख रुपये

लालपुर आवासीय योजना के इन 15 बेहतरीन प्लॉट में सबसे कम 73.49 वर्गमीटर एरिया (88 गज) का मिनिमम प्राइस 22,18,200 तय की हई है. जबकि सबसे महंगी प्लॉट की कीमत 63 लाख रुपये है, इसका कुल एरिया 209 वर्गमीटर का होगा. वहीं, अलॉटमेंट लेटर जारी होने से एक महीने के अंदर प्रॉपर्टी की कीमत का 25 परसेंट जमा करना होगा.

इसके साथ ही नीलामी की तिथि से छह माह के भीतर सम्पत्ति की सम्पूर्ण धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा. समय से भुगतान न किए जाने की स्थिति में नीलामी या आवंटन निरस्त मान लिया जाएगा. ऐसे हालात में रजिस्ट्रेशन की धनराशि जब्त कर ली जाएगी. साथ ही इसके अलावा जमा की गई शेष धनराशि में से 25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी.

15 प्लॉट जिनका ई ऑक्शन हो रहा है…

इसमें प्लॉट संख्या 57-C, टोटल एरिया 194.12 वर्ग मीटर कीमत 58,59,100, प्लॉट संख्या 57-D, एरिया 201.56 वर्गमीटर प्राइस 60,83,700, प्लॉट संख्या 57-E, एरिया 87.44 वर्गमीटर, प्राइस 29,03,100, प्लॉट संख्या 57-F, टोटल एरिया 73.98 वर्गमीटर, कीमत 22,33,000, प्लॉट संख्या 57-G, 73.56 वर्गमीटर, कीमत 22,20,300, प्लॉट संख्या 57-H, 73.49 वर्गमीटर, प्राइस 22,18,200, प्लॉट संख्या 13-F, 86.98 वर्गमीटर कीमत 26,25,300 और प्लॉट संख्या 13-G, 82.23 वर्गमीटर प्राइस 24,82,000 है.

वहीं, प्लॉट संख्या 57-I, एरिया 73.92 वर्गमीटर, मिनिमम प्राइस 24,54,300, प्लॉट संख्या 57-J, एरिया 167.85 वर्गमीटर, 50,66,200, प्लॉट संख्या 57-K में टोटल एरिया 167.85 वर्गमीटर है, जिसकी कीमत 50,66,200, प्लॉट संख्या 13-B, एरिया 91.48 वर्गमीटर, कीमत 27,61,200, प्लॉट संख्या 13-C, 209.00 वर्गमीटर, प्राइस 63,08,200, प्लॉट संख्या 13-D, 84.23 वर्गमीटर, 25,42,300 रुपये और प्लॉट संख्या 13-E, 82.70 वर्गमीटर, कीमत 24,96,200 तय की गई है.

प्राधिकरण की वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन

नीलामी उपाध्यक्ष की स्वीकृति के पश्चात ही अंतिम मानी जाएगी. नीलामी एवं सम्पत्तियों से संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी का निर्णय अंतिम होगा. सभी इच्छुक आवेदक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट लिंक https://eauction.vdavns.com/home पर पंजीकरण कर सकते हैं.