UP: चालान ना भरने से RC हो गई है सस्पेंड तो बहाल कराने का सिर्फ है ये एक रास्ता

जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किया गया है उनका इंश्योरेंस चलेगा, न सर्विस बुक में एंट्री होगी, न बेची जा सकेगी. ऐसे में अगर आप अपने वाहन के सस्पेंड रजिट्रेशन की बहाली चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ एक ही रास्ता है.

यूपी में वाहन RC सस्पेंड हो जाए तो क्या करें

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग वाहनों का चालान ना भरने वालों पर सख्त है. विभाग की तरफ से 13,800 ऐसी गाड़ियों की लिस्ट बना ली गई हैं, जिनपर 10 से ज्यादा चालान हैं. पहले फेज में 9000 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया है. बाकी के वाहनों पर अगले फेज में कार्रवाई होगी.

जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किया गया है उनका इंश्योरेंस चलेगा, न सर्विस बुक में एंट्री होगी, न बेची जा सकेगी. सड़क पर दिखी तो परिवहन विभाग की तरफ से सीधे सीज कर दी जाएगी. ऐसे में अगर आप अपने वाहन का सस्पेंशन का बहाल चाहते हैं तो सिर्फ एक ही तरीका ये है कि आप अपने वाहन के चालान को चुका दें.

वाहन का रजिस्ट्रेशन हो गया है सस्पेंड ऐसे कर सकेंगे बहाल

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर परिवहन ऐप इंस्टॉल करें या फिर विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें.  यहां अपनी गाड़ी या फिर चेसिस नंबर के माध्यम से चालान चेक करें. चालान दिखे तो उसे भर दें. इसके अलावा आप आरटीओ या फिर कोर्ट जाकर भी चालान भर सकते हैं और अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बहाल कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर आपने अपना चालान नहीं भरा तो आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड रहेगा और उसे कभी भी सीज किया जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ या तो आप चालान भरें या अपने वाहन से हाथ धो लें.

गाड़ियां सीज करने के लिए क्रेन लेकर घर पहुंचेगी टीम

जिन 9000 वाहनों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किया गया है उनमें दो स्कूटी ऐसी हैं जिनपर 200-200 चालान है. इनमें भी एक पर 239 चालान है. 435 गाड़ियां ऐसी हैं जिनपर 50 से ज्यादा चालान है. इन वाहनों का तत्काल प्रभाव से रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया है. यह सड़क पर कहीं चलते दिख गईं तो परिवहन विभाग की टीम घर पहुंच कर इन वाहनों क्रेन के जरिए उठाकर विभाग के कार्यालय लाकर सीज कर देगी.

RC सस्पेंशन से बचने का सिर्फ एक ही रास्ता

परिवहन विभाग के इस फैसले का मतलब ये है कि अब यूपी में हड़कंप मचने वाला है. इसको लेकर एडीसीपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि RC सस्पेंड सिर्फ शुरुआत है. अब ये गाड़ियां सड़क पर दिखीं तो परिवहन विभाग घर पहुंचेगा और क्रेन से उठाकर उसे सीज कर देगा. टीमें बना दी गई हैं. वहीं, ARTO प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इससे बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है. जुर्माना भर दो, RC अपने आप बहाल हो जाएगा. जितना टालोगे, उतना ही नुकसान होगा.

रजिस्ट्रेशन सस्पेंशन के खतरे में इन लोगों का वाहन

बता दें कि अगर आप बार-बार बिना हेलमेट के पकड़े गए हैं, सीट बेल्ट लगाने का पालन नहीं करते हैं. ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंप, गलत साइड ड्राइविंग जैसे काम करते हैं तो काफी अधिक संभावना है कि ज्यादा अधिक संभावना है कि आपके वाहन की RC सस्पेंड हो सकती है.