सावधान! यूपी में अभी और सताएगी ठंड, 5 डिग्री के नीचे लुढ़केगा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान पारा गिरकर 5 डिग्री से नीचे जा सकता है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी अच्छी-खासी प्रभावित होगी.

यूपी के मौसम का हाल

यूपी के विभिन्न शहरों के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के पास दर्ज किया जाने लगा है. कई जिलों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. इसके चलते विजिबिलिटी में भी भारी कमी आई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी की आशंका जाहिर की है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में घने कोहरे की स्थिति है. गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर और आसपास के मैदानी इलाकों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो सकती है. घने कोहरे के चलते सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.

इटावा रहा सबसे ठंडा जिला

अगर न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो इटावा सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.4 दर्ज किया गया है, जबकि बरेली में यह 6.6 डिग्री के पास रहा. फिर शाहजहांपुर में 7, अयोध्या में 7.5, बाराबंकी में 8, गोरखपुर में 8.5, प्रयागराज में 8.6, सुल्तानपुर में 8.4, मुजफ्फरनगर में 8, फुरसत गंज में 8.2 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.

कानपुर में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा

अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो नजीबाबाद में सबसे कम 21 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. फिर बरेली में 21.2, शाहजहांपुर में 21.8 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर पाया गया. लखनऊ में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. इस बीच सबसे गर्म जिला कानपुर 29.2 फिर झांसी 28.9 डिग्री रहा.

City10 NOV09 NOV
Lucknow25/1126/9
Gorakhpur24/1326/12
Varanasi25/1226/12
Noida25/1026/10

एक्टिव होने जा रहा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के मुताबिक 12 दिसंबर से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा.आसमान में हल्के बादल नजर आ सकते हैं. इसके चलते आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. साथ ही प्रदेश भर में घने कोहरे की स्थिति नजर आ सकती है. फिलहाल, मौसम विभाग ने घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के चलते सुबह के वक्त बाहर निकलने के दौरान किसी भी तरह के हादसे बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है.