UP में फिर से भयंकर ठंड, तापमान में आएगी रिकॉर्ड गिरावट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने प्रदेश में फिर से भयंकर ठंड का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान भारी शीतलहर का भी अलर्ट भी जारी किया गया है. फिलहाल, पिछले 24 घंटे के दौरान 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है.

यूपी के मौसम का हाल Image Credit:

प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड जारी है. दिन में धूप निकल रही है, लेकिन तेज हवाओं के चलते तापमान में कमी नहीं आ रही है. कई शहरों में पारा 5 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कई दिनों तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा. इस दौरान तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकेगी.

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड से राहत मिलेगी. लेकिन इसका कुछ खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है. 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे से पछुआ हवाएं चलने की वजह से गलन ज्यादा महसूस हो रही है.

यूपी में फिर पड़ने वाली है भयंकर ठंड

आईएमडी के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान सूबे के 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया है. अब मौसम विभाग ने यूपी के लिए डराने वाला पूर्वानुमान जारी किया है.दरअसल, प्रदेश में अगले कुछ दिन तापमान में भारी गिरावट आएगी. साथ ही भारी शीतलहर भी देखने को मिल सकता है.

कुशीनगर, गोरखपुर और आजमगढ़ विजिबिलिटी शून्य

बता दें कि रविवार यानी 11 जनवरी को कुशीनगर, गोरखपुर और आजमगढ़ में दृश्यता कोहरे की वजह से शून्य रही. बलिया, बहराइच और अलीगढ़ में 20 से 30 मीटर तक विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई.इसके अलावा सरसावा, बस्ती, मुरादाबाद, नजीबाबाद और श्रावस्ती में 50 से 100 मीटर तक की दृश्यता रिकॉर्ड की गई.

मेरठ रहा सहसे ठंडा जिला

पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर बहराइच में 4.6 डिग्री, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में 5.8 डिग्री और बरेली में 5.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा तापमान 23.6 डिग्री तापमान कानपुर में रिकॉर्ड किया गया. फिर बारबंकी में 23.5, वाराणसी में 23.4 और प्रयागराज में 23.2 अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.