इतना निर्दयी कैसे हो सकता है कोई पिता? पहले पत्नी को मारा, फिर ढाई साल के बेटे की ले ली जान
कानपुर में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया. फिर अपने ढाई साल के बेटे को भी मौत के घात उतार दिया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं.
कानपुर के थाना घाटमपुर के उदयपुर गांव में 11 जनवरी यानी रविवार की करीब 9 बजे एक हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मात्र ढाई वर्षीय निर्दोष बच्चे की निर्मम हत्या कर दी. मृतका की पहचान रूबी देवी और उनके मासूम पुत्र लाभांश के रूप में हुई है. आरोपी पति सुरेंद्र स्वामी घटना के तुरंत बाद फरार हो गया है.
पुलिस के मुताबिक रविवार यानी 11 जनवरी रात करीब 9 बजे थाना घाटमपुर के प्रभारी निरीक्षक को इस दर्दनाक घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. फॉरेंसिक विशेषज्ञों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया. मौके से रूबी देवी और उनके लगभग ढाई साल के बच्चे लाभांश के शव बरामद किए गए, जिनकी बेरहमी से हत्या की गई थी.
पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें की गठित
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हत्या का मुख्य संदिग्ध मृतका का पति सुरेंद्र स्वामी है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर इस क्रूर वारदात का खुलासा किया जाएगा.
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेन्द्रनाथ चौधरी ने बताया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच की जा रही है. फॉरेंसिक रिपोर्ट और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
कैसे इतना निर्दयी हुआ एक पिता?
इस हत्याकांड के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी की जबान पर एक ही सवाल है कि आखिर कोई पिता इतना निर्दयी कैसे हो सकता है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि आरोपी सुरेंद्र स्वामी के बारे में कोई सूचना मिले तो तत्काल थाना घाटमपुर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें. जांच अभी जारी है और जल्द ही मामले में और कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.