यूपी में भयंकर ठंड से नए साल की शुरुआत, 22 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे

यूपी के 22 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. फिलहाल, आज यानी वर्ष 2026 के पहले दिन आईएमडी की तरफ से भयंकर कोहरे की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की आशंका भी जाहिर की है.

यूपी में कैसा है मौसम का हाल Image Credit:

साल 2026 के पहले दिन भी प्रदेश में भयंकर ठंड पड़ रही है. बर्फीली हवाओं के चलते यूपी में गलन बढ़ गई है. प्रदेश के तकरीबन 22 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा पूरे राज्य में कोहरे का कहर जारी है. अधिकांश जिलों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो दर्ज किया गया है.

इन जिलों में भारी कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने की आशंका जताई है. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज बारिश की भी पूर्वानुमान है. IMD ने आज यानी 01 जनवरी को गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और उसके आसपास के इलाकों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां अत्यंत घना कोहरा नजर आएगा.

वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, आगरा, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, संत रवि दास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी है. यहां भी आज घना कोहरा नजर आएगा.

कानपुर लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा

कानपुर लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर बाराबंकी में 4.8, शाहजहांपुर में 5.9, चुर्क (सोनभद्र) में 6.0, हरदोई और बरेली में 6.5, मेरठ में 6.7, सुलतानपुर में 6.8, फतेहपुर में 7.0 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर रहा.

अधिकतम तापमान में भी आई कमी

प्रदेश में न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है. कई शहरों में अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक नीचे गिरा है. पिछले 24 घंटे के दौरान सअलीगढ़ में सबसे कम अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिर फतेहगढ़ में 15.0, इटावा और फतेहपुर में 15.2, गोरखपुर में 15.4, हरदोई में 15.6, मेरठ, लखीमपुर खीरी, बस्ती में 16.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.

Latest Stories