यूपी में बढ़ने लगी है गलन, सुबह-शाम कोहरे का अटैक, AQI भी खतरनाक स्तर पर

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए प्रदेश के सभी जिलों को ग्रीन जोन की स्थिति में रखा है. हालांकि, सुबह-शाम कोहरा जरूर नजर आएगा. इस बीच मौसम में गलन बढ़ी है और प्रदूषण के स्तर भी ज्यादा सुधार नहीं है.

यूपी में बढ़ी ठंड

नवंबर की जैसे ही शुरुआत हुई ठंड और कोहरे का दौड़ शुरू हो गया है. सुबह के वक्त हवाओं में अच्छा-खासा गलन महसूस हो रहा है. इसके अलावा कोहरे की भी मौजूदगी दिख रही है. पिछले 2 से 3 दिनों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों इसमें और कमी आएगी.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित आज प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. दिन के वक्त अच्छी-खासी धूप खिलेगी. लेकिन सुबह और शाम के वक्त कोहरा जरूर नजर आएगा. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए प्रदेश के सभी जिलों को ग्रीन जोन की स्थिति में रखा है.

प्रदूषण की क्या है स्थिति?

प्रदेश से बड़े जिलों में प्रदूषण की स्थिति अब भी नहीं सुधर रही है. नोएडा में पीएम 2.5 का एक्यूआई इंडेक्स 228 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, गाजियाबाद में उससे भी बदतर स्थिति है. यहां एक्यूआई इंडेक्स 258 दर्ज किया गया. मेरठ का एक्यूआई इंडेक्स पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है. यहां कुछ दिन पहले प्रदूषण का स्तर 500 पार चला गया था, जो आज सुबह 188 दर्ज किया गया. इसके अलावा लखनऊ और वाराणसी का एक्यूआई 172 और 136 दर्ज किया गया.

यह जिला रहा सबसे गर्म

पिछले 24 घंटे मौसम सामान्य रहा. 33.6 डिग्री के साथ कानपुर सबसे गर्म जिला रहा. फुरसतगंज में 33.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. फिर झांसी में 32.2 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. इसके अलावा प्रयागराज में भी 32.2 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर रहा.

पारे में लगातार आ रही गिरावट

अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे ठंडा जिला बरेली रहा. यहां न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया. फिर मेरठ में 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, शाहजहांपुर में भी मिनिमम टेंपरेचर 15.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में पारा गिरकर 16 डिग्री तक पहुंच गया है.