दिवाली पर खिलेगी धूप या बरसेगा बादल? UP को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जनपदों में मौसम साफ रहेगा. ग्रीन जोन की स्थिति बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच रहने का अनुमान है. हालांकि, प्रदूषण के स्तर में भारी इजाफा होने की आशंका है.

उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ है. दीवाली के खास मौके पर किसी बारिश या खराब मौसम का खलल पड़ता नहीं दिख रहा है. हालांकि प्रदूषण में जरूर इजाफा हो सकता है. इसका असर अगले दिन भारी धुंध के तौर पर नजर आ सकता है. लेकिन अधिकतर वक्त मौसम सामान्य ही रहने वाला है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जनपदों में अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच रहने का अनुमान है. इसका सीधा अर्थ यह हुआ की दिन के वक्त आसमान साफ रहेगा और अच्छी धूप खिली रहेगी. रात के तापमान में जरूर गिरावट आ सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. ऐसे में रात के वक्त सिहरन का एहसास हो सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक छठ आते-आते प्रदेश में ठंड में और इजाफा हो चुका होगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकेगी.
सबसे गर्म कानपुर तो ठंडा बाराबंकी रहा
प्रदेश के सभी 75 जिलों में ग्रीन जोन की स्थिति बनी रहेगी. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान कानपुर और ओरई में 35.8 डिग्री दर्ज किया गया. फिर बहराइच में 35 डिग्री. इसके बाद प्रयागराज में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश में सबसे ठंडा जिला बाराबंकी 17.6 डिग्री के साथ रहा. फिर कानपुर 17.8 और इटावा 18.4 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा झांसी में 18.6 मिनिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.
प्रदूषण में होने लगा इजाफा
दिवाली के पहले से ही पॉल्यूशन में इजाफा होने लगा है. पटाखों के कारण यह स्थिति और गंभीर हो सकती है. लखनऊ का AQI स्तर 209 दर्ज किया गया है. माना जा रहा है है कि दीपावली की रात के बाद AQI स्तर 300 से ऊपर जा सकता है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. इससे लोगों को श्वसन और स्किन संबंधी समस्याएं भी हो सकती है.