UP पर भारी अगले 24 घंटे, कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का अलर्ट; पारे में आ सकती है इतनी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे ठंड के लिहाज से बेहद भारी हैं. इस दौरान 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है. हालांकि, 13 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी.

यूपी के मौसम का हाल

साल का आखिरी महीना चल रहा है. उत्तर प्रदेश में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. तापमान में गिरावट के साथ-साथ सुबह के वक्त प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में अच्छा-खासा कोहरा पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश में भारी शीतलहर का अलर्ट है, लेकिन ठंड से हल्की राहत मिलने की भी संभावनाएं हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान 2.5 डिग्री तक गिरावट आई है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री के आसपास गिरा है. कोहरे के चलते सुबह के वक्त विजिबिलिटी भी प्रभावित नजर आई. कई राज्यों में दृश्यता 100 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया.

कानपुर रहा सबसे ठंडा जिला

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ठंडा जिला कानपुर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के पास दर्ज किया गया. फिर बरेली, इटावा में 7.2 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर रहा. इसके अलावा अयोध्या में 7.5 तो सहारनपुर में 7.7 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

झांसी में रिकॉर्ड किया गया सबसे ज्यादा तापमान

वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा झांसी में 28.4 डिग्री पाया गया.फिर कानपुर में 28.3, प्रयागराज में 27.4, हमीरपुर में 26.6 और फुरसतगंज में 26.5 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर पाया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा.

मौसम की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ठंड से मिल सकती है राहत

प्रदेश में 13 दिसंबर से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके चलते 3 से 4 दिनों तक पुरवा हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड से हल्की राहत मिलेगी और न्यूनतम तापमान में इजाफा हो सकता है. फिलहाल, अगले 24 घंटे तक मौसम में कोई बदलाव नहीं है.

City10 Dec11 Dec
Lucknow25/1126/9
Varanasi25/1223/11
Gorakhpur24/1324/13
Noida25/1024/9

आज भारी कोहरे का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक 12 दिसंबर को प्रदेश के अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान कई शहरों में विजिबिलिटी भी जीरो होगी. तापमान में भी 2 से 3 डिग्री के गिरावट आ सकती है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ घने कोहरे वाले इन शहरों में धूप भी निकलेगी. शाम को गिरा हुआ तापमान गलन का एहसास दिलाएगा.