आर्मी अफसर बन करता था ठगी, मैट्रिमोनियल साइट पर 20 महिलाओं को लगाया चूना

बागपत से साइबर ठगी का एक चौकाने वाला मामले सामने आया है. आरोपी खुद को सेना का अधिकारी बताकर मैट्रिमोनियल साइट्स पर महिलाओं को इंप्रेस कर रहा था. उसने शादी का झांसा देकर कई महिलाओं को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है.

बागपत से बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश

बागपत पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी के मामले का पर्दाफाश किया है. ये ठग खुद को सेना का वरिष्ठ अधिकारी बताकर महिलाओं को चूना लगा रहा था. उसने मैट्रीमोनियल साइट्स पर महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठग रहा था. वह अबतक 20 से ज्यादा महिलाओं को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है.

बागपत पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया है. आरोपी का नाम कुलदीप उर्फ नवीन सिंह है. वह फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करता था और खुद को कभी मेजर, कभी कर्नल, तो कभी लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर युवतियों का विश्वास जीतता था. फिर उन्हें शादी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लेता था.

गृह मंत्रालय का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज और नकदी बरामद की है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और यहां तक कि गृह मंत्रालय का नकली पहचान पत्र भी बना रखा था. आरोपी कुलदीप बुलंदशहर का रहने वाला है. उसने अब तक करीब 20 युवतियों को शादी का झांसा दे चुका है.

पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक पीड़िता से उसने 2.73 लाख रुपए की ठगी की थी. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 2 डेबिट कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, गृह मंत्रालय का फर्जी आईडी कार्ड समेत नकद भी बरामद किए है.

बागपत पुलिस ने क्या कुछ कहा?

बागपत पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि आरोपी पहले नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता था. नौकरी छूटने के बाद उसने अपराध का यह रास्ता अपना लिया. आरोपी लड़कियों को प्रभावित करने के लिए सैन्य अधिकारियों की वर्दी में तस्वीरें लगाता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.