एसपी आवास के सामने दौड़ाया, खेत में किया गैंगरेप; बलरामपुर में दिव्यांग युवती संग दरिंदगी से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक दिव्यांग युवती के साथ एसपी आवास के पास गैंगरेप हुआ है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें युवती एसपी आवास के सामने भागती हुई नजर आ रही है. पुलिस ने एनकाउंटर में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक दिव्यांग युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. बड़ी बात यह कि वारदात डीएम और एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर हुई है. यही नहीं, दरिंदे इस युवती को एसपी आवास के सामने से दौड़ाते हुए पास के खेतों में ले गए थे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामला बलरामपुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास सोमवार की रात का है. परिजनों की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीएम आवास के पास रहने वाले परिजनों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि पीड़िता रक्षाबंधन में ननिहाल गई थी. सोमवार की रात करीब 8 बजे वह ननिहाल से वापस लौट रही थी. इसी दौरान आरोपियों ने उसे घर से करीब 800 मीटर पहले ही घेर लिया और दौड़ाते हुए खेतों की ओर ले जाने लगे. इस दौरान एक युवक ने उसे उठा लिया और सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दिया. युवती ने इस दौरान शोर मचाने की खूब कोशिश की, लेकिन मूक-बधिर होने की वजह से बोल भी नई पायी.

खेत में पड़ी मिली थी युवती

परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया कि वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इधर, काफी देर तक जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान वह खेत में संदिग्ध हालत में पड़ी मिली. उसकी हालत देखकर आनन-फानन में उसे जिला महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया है. डॉक्टरों के मुताबिक युवती की हालत स्थिर है. वह इस घटना के बाद मानसिक रूप से आहत है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. 14 सेकंड का यह वीडियो एसपी आवास के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज है.

एक आरोपी का एनकाउंटर

इस वीडियो में पीड़ित युवती भागती हुई दिखाई दे रही है. हैरानी की बात है कि बहादुरपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस के अलावा डीएम और एसपी आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी इस वारदात की भनक तक नहीं मिली. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उधर, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की जांच में दो आरोपियों के नाम सामने आए हैं. इनमें से एक आरोपी को एनकाउंटर के दौरान अरेस्ट किया गया है. वहीं दूसरे की तलाश जारी है.