इंस्टा पर प्यार, 2 बार कराया अबॉर्शन, अब प्रेमी निकला 4 बच्चों का बाप; हुआ अनोखा समझौता

बाराबंकी में एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर खुद को कुंवारा बताकर एक महिला से दोस्ती की. उसे शादी का झांसा देकर दो बार अबॉर्शन भी कराया. लेकिन जब महिला को सच्चाई पता चली कि उसके होश उड़ गए. उसका प्रेमी चार बच्चों का बाप निकाल. अब दोनों पक्षों में एक अनोखा समझौता हुआ है.

चार बच्चों का पिता निकला इंस्टाग्राम प्रेमी

बाराबंकी में एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर खुद को सिंगल बताकर एक महिला से पहले दोस्ती की. दो साल तक चली ऑनलाइन दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों एक-दूसरे से बाहर मिलने लगे. युवक ने महिला को शादी का झांसा दिया. और महिला का 2 बार अबॉर्शन भी कराया. लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो महिला के होश उड़ गए, उसका प्रेमी चार बच्चों का बाप निकला.

मामला बाराबंकी जिले के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र का है. महिला भी तलाकशुदा है और उसके चार बच्चें है. जब सच्चाई सामने आई तो महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला का आरोप है कि उसने खुद को अविवाहित बताकर शादी का झांसा दिया. इसी दौरान दो बार उसका अबॉर्शन भी कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है, जो अपने आप में अनोखा है.

ऐसे उजागर हुआ इंस्टा प्रेमी का असली चेहरा

आरोपी का नाम कुलदीप कुमार है और वह मोहिउद्दीनपुर का रहने वाला है. वहीं, महिला पति से तलाक के बाद कानपुर में अपने दो बच्चों के साथ रहती है. युवक इससे पहले भी एक महिला को इंस्टा पर शिकार बना चुका है. उसका फंडाफोड़ भी इसी वजह से हुआ है. यह मामला तब उजागर हुआ जब कुलदीप ने महिला से कहा कि एक लड़की उसे परेशान कर रही है.

कुलदीप ने महिला से कहा कि वो उस लड़की से बात करके उसे चुप कराए. जब महिला ने उस लड़की से फोन पर बात की तो उसने कुलदीप को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि वह कुलदीप के संपर्क में पिछले दो साल से है. इसके अलावा कुलदीप के शादीशुदा होने और चार बच्चों का बाप होने की भी जानकारी दी. इसके बाद महिला को लगा कि उसके साथ धोखा हुआ.

महिला के बुलाने पर प्रेमी को जाना होगा

प्रेमी का असली चेहरा सामने आने के बाद महिला सीधे कानपुर से उसके गांव जा पहुंची. जब घर पर कुलदीप ने महिला को देखा तो वह भागने लगा. पीड़िता ने इसके बहाद पुलिस में इस मामले की शिकायत की. साथ ही प्रेमी पर धोखाधड़ी और छल का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है.

कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत पर दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है. दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत कर एक रास्ता निकाला है. इसमें तय हुआ कि कुलदीप अपनी पत्नी के साथ ही रहेगा लेकिन महिला के बुलाने पर कानपुर जाकर मुलाकात करना होगा. दोनों पक्षों ने इस करार पर सहमति जताई है.