लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, बिल्डिंग ढही, मालिक समेत दो की मौत

विस्फोट उस घर में हुआ जहां पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. विस्फोट के बाद छत का एक हिस्सा ढह गया. अब भी फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही हैं. हादसे में फैक्ट्री मालिक और उसकी पत्नी की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं, अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हैं. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.

लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट

लखनऊ के गुड़ंबा इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमे फैक्ट्री के मालिक और उसकी पत्नी की मौत हो गई. कई लोग घायल हुए हैं. मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. घटना में मकान पूरी तरह से तबाह हो गया है. कई लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संवेदना की व्यक्त की है और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस ने बताया कि यह घटना गुड़ंबा थाना के बेहटा बाजार की है. दोपहर करीब 12.00 बजे थाने में बेहटा में एक मकान में विस्फोट होने की सूचना मिली. फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, एसडीआरएफ एवं बीडीडीएसटी की टीम को मौके पर पहुंच गई है. बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. धमाकों की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई. इससे आसपास के घरों को भी नुकसान हुआ है.

घायल 5 लोगों को अस्पताल भेजा गया

एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह ने कहा कि विस्फोट उस घर में हुआ जहां पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. विस्फोट के बाद छत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कम से कम दो अन्य लोग मलबे में दब गए. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है. धमाके में पटाखा फैक्ट्री के मालिक आलम और आलम की पत्नी की मौके पर मौत हो गई. बाकी लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है.

वहीं, खबर है कि घटना में फैक्ट्री मालिक आलम के दो बेटे की भी मौत हो गई है. हालांकि, अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. मौके पर कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं. घटना में घायल 5 लोगों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भर्ती कराया गया है. मलबा से अभी भी धुआं उठ रहा है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है, मौके पर भारी भीड़ भी जुट हुई है.

मुख्यमंत्री योगी ने संवेदना व्यक्त की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है. विस्फोट के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

सूत्रों की माने तो इस मकान में कई सालों से पटाखा फैक्टरी चल रही थी. मृतक आलम के भाई मुन्ना के नाम पर लायसेंस था, जो अब मुन्ना के बेटे के नाम पर है. लायसेंस को रिनिवल के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है.