बाराबंकी में सनसनीखेज वारदात, बुजुर्ग मां की चारपाई के नीचे मिला ट्रक ड्राइवर बेटे का शव; भाई फरार
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक बेटे की लाश उसकी बुज़ुर्ग मां के बिस्तर के नीचे मिली. मरने वाला 50 साल का ट्रक ड्राइवर था, उसके पैर बंधे हुए थे, और उसके चेहरे पर धारदार हथियार के निशान थे, जो बेरहमी से हत्या का इशारा करते हैं. घटना के बाद से मरने वाले का छोटा भाई फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र से शनिवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक ट्रक ड्राइवर का शव उसके घर में खून से लथपथ हालत में मिला. चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक का शव उसकी मां के बिस्तर के ठीक नीचे रखा था. मृतक के पैर बंधे थे और चेहरे पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है.
घटना हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के बीबियापुर गांव की है. मृतक की पहचान राजेन्द्र उर्फ रज्जन के रुप में की गई है. शुरुआती जांच में शव को देखने से लगता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई होगी. घर की तलाशी के दौरान पुलिस को तख्त के नीचे खून के निशान भी मिले, जिन्हें साफ करने की कोशिश की गई थी.
मां-बाप और छोटे भाई के साथ रहता था युवक
इस वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की शादी नहीं हुई थी. वह अपने मां-बाप और छोटे भाई के साथ एक ही घर में रहता था. वह परिवार चलाने के लिए ट्रक चलाने का काम करता था. लेकिन वारदात के बाद उसका छोटा भाई घर से गायब हैं. वे कहां गए, किस हाल में हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
छोटा भाई फरार, क्या घटना से कोई संबंध है?
मृतक का छोटा भाई क्यों फरार है, क्या उसका घटना से कोई संबंध है. इस पर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. ग्रामिणों के मुताबिक, मृतक कुल चार भाई थे, जिनमें दो भाई सूरत में काम करते हैं. तीसरा भाई मां बाप और वह घर पर रहता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने घर की भी तलाशी ली है साथ ही हर एंगल से वारदात की जांच में जुटी है.
