विदेशी करेंसी ठगी गैंग का भंडाफोड़, लखनऊ में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार; दिल्ली-मुंबई तक थे सक्रिय

लखनऊ में ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने दो बांग्लादेशी आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह गैंग विदेशी करेंसी का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे. पूछताछ में सामने आया कि दोनों 8 साल से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. यह गैंग लखनऊ के अलाव दिल्ली और मुंबई में भी सक्रिय थे.

लखनऊ में विदेशी करेंसी ठगी गैंग का पर्दाफाश

लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग विदेशी करेंसी का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, दोनों बांग्लादेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद, खुफिया सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को डालीगंज पुल के नीचे से दबोचा है.

गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम उमर शेख और हसन शेख बताया जा रहा है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे 8 साल से भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं. यह गैंग लखनऊ के अलावा दिल्ली और मुंबई में लोगों से ठगी करते थे. इनके पास से नकली सऊदी रियाल और भारतीय मुद्रा बरामद किए, जिससे बड़ी ठगी की वारदात टल गई.

इस तरीके से ठगी को अंजाम देते थे गैंग के सदस्य

इस गैंग के सदस्य पहले लोगों को विदेशी करेंसी का लालच देते थे. फिर असली दिखने वाले बंडलों में नकली नोट छिपाकर पीड़ितों को ठगते थे. बंडल के ऊपर 7-9 असली सऊदी रियाल के नोट रखते थे और अंदर अखबार, कागज़ भरा होता था. भरोसा होने पर पीड़ित से लाखों रुपये लेकर बंडल थमा देते थे.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के कब्जे से 29 नोट विदेशी करेंसी (सऊदी अरब), जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत लगभग 34,655 रुपये होंगे. इसके अलावा 8100 रुपये नकद, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन, चार कीपैड मोबाइल फोन और अखबार में रोल की गई नकली नोटों का बंडल बरामद किया है.

आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

वजीरगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी और उनकी टीम ने इस बड़े गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पकड़े गए आरोपियों के अन्य राज्यों में आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. वजीरगंज पुलिस की सतर्कता से बड़ी ठगी की वारदात होने से बची. पुलिस की जांच जारी है, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.