देवर ने पकड़े हाथ, छाती पर बैठ पति ने हंसिया से काट दिया गला; बरेली में दिल दहलाने वाली वारदात
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक खौफनाक वारदात हुई, जहां पति अनिल और देवर सचिन ने मिलकर अपनी ही पत्नी अनीता का गला हंसिया से काट दिया. लगातार झगड़ों और तानों से तंग आकर पति ने यह कदम उठाया. पुलिस ने पति-देवर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक खौफनाक वारदात हुई है. यहां एक युवक ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. यह वारदात बरेली के बीते मंगलवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र में ओम सिटी कॉलोनी की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति अनिल, देवर सचिन, सास भगवान देई, ससुर जमुना प्रसाद और चचिया ससुर महेश के खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें अरेस्ट कर लिया है.
पुलिस ने इन सभी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. इनमें से पति अनिल और देवर सचिन पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. वहीं बाकी तीन आरोपियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है. सीओ नीलेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति अनिल ने वारदात कबूल लिया है. उसने बताया कि रोज-रोज की चिकचिक और तानों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
दोनों ने किया था प्रेम विवाह
पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी अनिल ने बताया कि मृतका अनीता उसके फुफेरे भाई की साली थी. इस शादी के समय से ही दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. बाद में परिवार वालों के विरोध के बाद भी दोनों ने शादी कर ली. शादी के कुछ दिन बाद तक अनीता अपनी ससुराल कमुआ गांव में रही, लेकिन उसे ससुराल की परंपराएं, पाबंदियां और सास-ससुर की सख्ती पसंद नहीं तो वह उसने जिद करके शहर में किराए का घर ले लिया. इस घर में वह पति अनिल और देवर सचिन के साथ रहने लगी. लेकिन बढ़ते खर्चों की वजह से इनके रिश्ते में खटास आ गई.
बड़ी वजह बना रोज-रोज का झगड़ा
अनिल ने बताया कि शादी के बाद अनीता उसके चरित्र पर शक करने लगी थी. वह जब भी काम से बाहर जाता, तो वह फोन पर झगड़ा करने लगती थी. यहां तक कि हमेशा वह ताने देकर बात करती और बहस करती रहती थी. इससे हालात बिगड़ते चले गए. बीते मंगलवार को भी दोनों के बीच जमकर बहस हुई. इसी दौरान गुस्से में आकर अनील ने अपने छोटे भाई देवर के साथ मिलकर अनीता को हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.
ऐसे हुआ खुलासा
वारदात के बाद दोनों भाई घर में ताला लगाकर निकल गए. शाम को वापस लौटे तो थे, लेकिन जब पड़ोसियों ने पूछा तो कहा कि वह कहीं गई है. पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर अनीता का शव बरामद किया है. नवाबगंज थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव के मुताबिक वारदात के वक्त अनीता के सास-ससुर गांव में थे, लेकिन उन्हें इनके झगड़ों की पूरी जानकारी थी. बावजूद इसके उन लोगों ने हस्तक्षेप नहीं किया. ऐसे में उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है.
