छोटे भाई संग मिलकर पहले रेता पत्नी का गला, फिर बना दी लूट की फर्जी कहानी, बरेली में हैवान बना पति
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक खौफनाक वारदात हुई, जहां पति अनिल और देवर सचिन ने अपनी पत्नी अनीता की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपियों ने इसे लूटपाट का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया. पुलिस ने पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. वारदात बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कमुआ गांव की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का लंबे समय से इस महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और पिछले साल ही इन दोनों ने शादी रचाई है.
पुलिस के मुताबिक मृत महिला की पहचान अनीता के रूप में हुई है. पिछले साल उसने अनिल से प्रेम विवाह करने के बाद उसके घर में उसके साथ ही रह रही थी. उसका शव खून से लथपथ हालत में बेड के नीचे मिला है. कमरे में ही खून से सना हंसिया भी पड़ा मिला है. पुलिस ने महिला के पति, देवर, सास और ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पति और देवर को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
वारदात को लूट की कहानी बनाने की कोशिश
पुलिस की जांच में पता चला है कि मंगलवार की सुबह अनिल और उसका छोटा भाई सचिन काम पर निकल गए थे. थोड़ी देर बाद अचानक से घर में घुसकर इन्होंने अनीता की गला रेतकर हत्या कर दी और घर के बाहर ताला लगाकर चुपचाप फरार हो गए. देर रात वापस लौटे घर के बाहर से अनीता को खूब आवाज लगाई. इतने में पड़ोसी भी पहुंच गए तो उनकी मदद से ताला तोड़ा. अंदर कमरे में अनीता का शव बेड के नीचे खून से लथपथ पड़ा था. पास ही खून से सना हंसिया भी था. इसके बाद आरोपियों ने इस वारदात को लूट की वजह से हत्या करार देने की कोशिश की.
भाई की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर
घटना की जानकारी मिलते ही मायके से महिला का भाई चंद्रपाल मौके पर पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी. इसमें बताया कि उसका बहनोई अनिल, देवर सचिन और सास-ससुर आदि दहेज की मांग कर रहे थे और मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बहन की हत्या कर दी. इतने में मौके पर पहुंचे एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने भी मौका मुआयना करने के बाद शव का पंचनामा कराया और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि अनीता और अनिल के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था.
