कफ सिरप केस: अग्रिम जमानत के लिए HC पहुंचा ‘फरार’ शुभम जायसवाल, पिता ने भी डाली अर्जी
कफ सिरप तस्करी मामले के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल पर शिकंजा कसता जा रहा है. एक तरफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी चल रही है, तो दूसरी तरफ ED संपत्ति जब्त करने में जुटी है. इस बीच, फरार आरोपी शुभम ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी है.
वाराणसी कफ सिरप तस्करी मामले में लगातार एक्शन जारी है. मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल पर चारों तरफ से शिकंजा कसता जा रहा है. शुभम अभी तक फरार चल रहा है. इस बीच आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शुभम जायसवाल ने अपनी याचिका में अग्रिम जमानत की मांग की है.
साथ ही हाल में गिरफ्तार हुए शुभम के पिता भोला प्रसाद ने भी हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है. भोला प्रसाद को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. भोला प्रसाद रांची से कोलकाता पहुंचा था, फिर यहां से थाईलेंड भागने की फिराक में था. इस मामले में अबतक 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कार्टेल के तीन टॉप किरदार समेत 5 गिरफ्तार
प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी मामले के सरगना शुभम जायसवाल के खिलाफ वाराणसी के कोतवाली थाने में 15 नवंबर 2025 को एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई थी. इस मामले में कार्टेल के तीन टॉप किरदारों के साथ कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि शुभम अभी भी फरार है.
पूरे प्रकरण में सबसे पहले विशाल सिंह और विभोर राणा की गिरफ़्तारी हुई थी. जिसके बाद एक एक कर इस रैकेट की कड़ियां खुलनी शुरू हो गई. अब अमित सिंह टाटा, फिर रविवार को शुभम जयसवाल के पिता भोला प्रसाद और आखिर में STF से बर्खास्त आलोक प्रताप सिंह की भी गिरफ़्तारी की गई.
शुभम को दुबई से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मुख्य आरोपी के खिलाफ पड़ताल शुरू कर दी है. बुधवार को ईडी की टीम जांच के लिए शुभम जायसवाल के घर पहुंची. साथ ही वाराणसी में शुभम जायसवाल के दो घरों पर नोटिस चस्पा किया गया. शुभम के प्रह्लाद घाट और सिगरा स्थित मकान पर नोटिस चस्पा किया गया है.
वहीं, वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुभम जायसवाल को दुबई से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि शुभम को लाने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी होगी. मामले में कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी चाहे देश के अंदर हो या देश बाहर, सभी सलाखों पीछे जाएंगे. सभी की अवैध संपत्तियों को जप्त किया जाएगा.
