देवरिया में ज्वैलर्स दुकानदार ने ग्राहकों पर फेंका तेजाब, महिला समेत 4 झुलसे; एक की हालत गंभीर
देवरिया में ज्वैलरी विवाद ने भयावह रूप ले लिया. मईल चौराहे पर एक ज्वैलर ने बंधक जेवर के लेनदेन के विवाद में ग्राहकों पर तेजाब फेंक दिया. हमले में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक है. पुलिस ने आरोपी ज्वैलर को हिरासत में ले लिया है.
यूपी के देवरिया से गुरुवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. मईल चौराहे पर स्थित श्वेता ज्वैलर्स के दुकानदार अरविंद वर्मा ने ग्राहक के ऊपर तेजाब फेंक दिया. यह हमला बंधक रखे गए जेवरात के लेन देन को लेकर हुआ. इसमें एक महिला समेत चार लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, संध्या देवी नाम की एक महिला ने कुछ माह पहले मईल बाजार स्थित श्वेता ज्वैलर्स पर अपना जेवर तीन लाख रुपये में बंधक रखी थी. महिला का आरोप है कि जेवर का पैसा भी दुकान के मालिका को दे चुकी थी और अपना जेवर वापस मांग रही थी. लेकिन दुकानदार अरविंद वर्मा टालमटोल कर रहा था.
महिला के भाई की हालत गंभीर, गोरखपुर रेफर
वहीं, महिला अपने भाई के साथ आज ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंची और व्यवसायी से अपने जेवरात को लेकर बात करने लगी. इस दौरान दोनों में झड़प होने लगी, वही गुस्से में आकर ज्वेलर्स व्यापारी ने अचानक ज्वलनशील पदार्थ संध्या के ऊपर फेंक दी. हमले में संध्या और उसका भाई चंदन बुरी तरह झुलस गए.
वहीं, इसमें आसपास खड़े तीन अन्य लोग भी चपेट में आ गए. जानकारी के मुताबिक, महिला का भाई गंभीर रूप से झुलस गया है. उसे मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
आभूषण साफ करने वाले तेजाब से किया हमला
सीओ बरहज राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि चन्दन राजभर अपनी बहन के साथ श्वेता ज्वेलर्स, जो कि मईल चौराहे पर स्थित है पर खरीददारी करने आये थे. इस बीच दुकान के मालिक के साथ विवाद हो गया, जिस पर अरविंद वर्मा आभूषण साफ करने के लिए रखा हुआ तेजाब उनपर फेंक दिया.
सीओ बरहज ने कहा कि इस हमले में चंदन गंभीर रुप से घायल हो गया. वही, तेजाब के कुछ छींटे उसकी बहन और अन्य दो व्यक्तियों पर पड़े, वह भी छुलस गये. चारों व्यक्तियों को ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पीड़ित की तहरीर पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. अरविंद वर्मा को हिरासत में ले लिया गया है.
