जमीन का झगड़ा, भाइयों में हुआ खूनी खेल… छोटे ने बड़े को कुल्हाड़ी से काटा
इटावा के तोड़ा गांव में जमीनी विवाद ने भाईचारे का कत्ल कर दिया. 50 साल के त्रिपाल सिंह की उनके छोटे भाई रामकिशोर ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. दो बीघा जमीन के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसमें चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

इटावा जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम तोड़ा में सोमवार शाम जमीन के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से बड़े भाई की हत्या कर दी, जबकि खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हिंसक झड़प में दोनों परिवारों के चार अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है. मृतक का नाम त्रिपाल सिंह (50 साल) था जबकि आरोपी 36 साल का उसका छोटा भाई रामकिशोर है. दोनों के बीच दो बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. आज जब बड़ा भाई उस विवादित भूमि पर ट्रैक्टर चला रहा था. तब आरोपी छोटे भाई ने इसका विरोध किया. लेकिन मामूली विवाद देखते-देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.
घटना में परिवार के चार अन्य लोग भी घायल
जमीन विवादा को दोनों पक्ष लाठी-कुल्हाड़ी लेकर आमने-सामने आ गए. हमले में रामकिशोर ने कुल्हाड़ी से बड़े भाई त्रिपाल पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस संघर्ष में त्रिपाल की पत्नी सीमा, बेटा बाबी और सविता घायल हुए हैं. वहीं, आरोपी छोटे भाई की पत्नी रेनू भी इसमें जख्मी हुई है. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां रामकिशोर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
चार बीघा जमीन को लेकर भाई की हत्या
सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया कि मृतक के पिता शिवसिंह के पास कुल 16 बीघा जमीन थी, जिसमें छह-छह बीघा दोनों बेटों के नाम की गई थी. जबकि चार बीघा जमीन शिवसिंह के नाम पर बची थी. एक माह पहले पिता के निधन के बाद इसी जमीन को लेकर दोनों भाइयों में तनाव बढ़ गया था. दोनों भाईयों में इसी चार बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद था.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. अभी तक किसी पक्ष की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस मौके पर तैनात है और स्थानीय लोगों से पुछताछ कतर रही है.



