गाजियाबाद में एनकाउंटर, अनिल दुजाना गैंग का कुख्यात अपराधी ढेर; 50 हजार का था इनामी

गाज़ियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी बलराम ठाकुर को मार गिराया है. वह अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य था. ठाकुर पर 50,000 रुपये का इनाम था. हाल में उसने गाजियाबाद में कई व्यापारियों से रंगदारी मांगी थी. एडीसीपी क्राइम और क्राइम ब्रांच की टीम इस ऑपरेशन में शामिल थी.

एनकाउंटर में अनिल दुजाना गैंग का बदमाश ढेर Image Credit:

गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार शाम कुख्यात अपराधी और अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य बलराम ठाकुर को मुठभेड़ में मार गिराया है. बलराम ठाकुर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. दो दिन पहले ही उसने गाजियाबाद में मदन स्वीट्स और एक लोहे के कारोबारी से लाखों की रंगदारी मांगी थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

पुलिस के साथ कुख्यात अपराधी बलराम ठाकुर की मुठभेड़ वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंडरपास पर हुई. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बलराम ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

3 पुलिसकर्मी घायल, ADCP के जैकेट पर लगी गोली

एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह और क्राइम ब्रांच स्वॉट टीम प्रभारी अनिल राजपूत के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है. बलराम ठाकुर की तलाश लंबे समय से की जा रही थी. उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज थे. दो दिन पहले आरोपी बलराम ठाकुर ने गाजियाबाद में मदन स्वीट और एक लोहा कारोबारी से 75 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी.

बलराम ठाकुर के साथ मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुए हैं. इस दौरान ADCP क्राइम और स्वाट प्रभारी की जैकेट पर भी गोली लगी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर आरोपी ने 5 राउंड फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग की, इससे आरोपी की बलेनो कार बेकाबु होकर झाड़ियों में जा गिरी और बलराम ठाकुर घायल होकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

वेव सिटी में कार से धूम रहा अपराधी बलराम ठाकुर

घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल पुलिस कमीश्नर आलोक प्रियदर्शी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना के बारे में बताते कि शनिवार शाम पुलिस को बलराम ठाकुर के बारे में गुप्त सूचना मिली. पता चला कि बदमाश वेव सिटी थाना इलाके में कार से धूम रहा है. चूकी पुलिस को उसकी तलाश थी तो तुरंत घेराबंदी की गई. इस दौरान जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी और अब उसकी मौत हो गई.

2023 में हुआ था अनिल दुजाना का एनकाउंटर

कुख्यात अनिल दुजाना गैंग का एस समय में यूपी के साथ दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में आतंक हुआ करता था. इसके सरगना अनिल दुजाना का यूपी एसटीएफ ने साल 2023 में मेरठ में एनकाउंटर किया था. उसपर 18 मर्डर केस और 60 से ज्यादा अन्य मामले दर्ज थे. वहीं, मारा गया बलराम ठाकुर अनिल दुजाना का गुरु था. उसके ऊपर पश्चिमी यूपी में कई संगीन मामलों में केस दर्ज थे.