लखनऊ में तेज रफ्तार थार ने बरपाया कहर, कई लोगों को रौंदा; 2 की मौत
लखनऊ के कैंट क्षेत्र में तेज रफ्तार थार ने कई लोगों को रौंद दिया. इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. घटना बनिया चौराहे के पास की है.

लखनऊ के कैंट क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ. एक तेज रफ्तार थार जीप ने कई लोगों को रौंद दिया. इस दौरान थार की एक रिक्शा ऑटो से भील टक्कर हुई जिसमें 8 लोग सवार थे. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हुए हैं. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना शाम साढ़े सात बजे के करीब बनिया चौराहे के पास की है. तेज रफ्तार थार के कहर से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, लोग अपनी-अपनी जांच बचाने के लिए भाग रहे थे. हादसे के तुरंत बाद भीड़ से बचकर ड्राइवर थार गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ऑटो सवार दो की मौत, चार अन्य हुए घायल
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची. स्थानीय लोगों का मदद से तुरंत घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहित पुत्र रामस्नेही और उमेश पुत्र जगदीश साहू के रुप में हुई है. दोनों निगोहा के रहने वाले थे. जबकि हादसे में घायल अन्य चार लोगों का इलाज किया जा रहा है.
बेकाबू थार का पहले ई रिक्शा ऑटो से टक्कर हुई थी. इसमें सवार 8 लोग मौजूद थे. ई-रिक्शा से लोग खाटू श्याम बंधे के पास दर्शन के लिए जा रहे थे. लेकिन कमांड हॉस्पिटल के पास थार ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में सभी सवारी जख्मी हो गए. घायल में भूपेंद्र यादव, अंश यादव, प्रमोद यादव और सुमित यादव शामिल हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया- नशे में था थार का ड्राइवर
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मानें तो थार सवार युवक तेज रफ्तार में ड्राइव कर रहा था. देखने से वह काफी नशे में भी लग रहा था. वहीं, कैंट थाना प्रभारी गुरमीत कौर ने बताया कि थार को कब्जे में लिया गया है, लेकिन चालक फरार है. गाड़ी नंबर की मदद से चालक की तलाश की जा रही है. हादसे की जांच जारी है. आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.