टीचर हैं कि दरिंदे? छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया, संबंध बनाने से इनकार पर वायरल कर दिया वीडियो

गाजीपुर में एक छात्रा ने अपने दो टीचर्स के खिलाफ ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. बताया कि टीचर्स ने कुछ दिन पहले उसका मोबाइल नंबर मांगा था. उसने मना कर दिया तो पार्टी के बहाने बुलाकर उसे कोई नशीला पदार्थ पिला दिया. इससे वह नशे में बेसुध हो गई तो आरोपियों ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए थे. अब वही वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गुरू शिष्य परंपरा को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि कोचिंग में पढ़ाने वाले 2 टीचर्स ने पार्टी के बहाने छात्रा को बुलाकर पहले नशीला पदार्थ पिलाया और जब वह बेहोश हो गई तो उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद इन टीचर्स ने छात्रा पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. वहीं जब छात्रा ने इनकार किया तो आरोपियों ने उसकी वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. जानकारी होने पर छात्रा की मां ने पहले पुलिस में शिकायत दी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम योगी को शिकायत भेजी. अब मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मामला गाजीपुर में कासिमाबाद थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव के पास ही एक इंटरकॉलेज में वह 12 कक्षा में पढ़ाई करती है. कॉलेज के पास ही एक कोचिंग सेंटर में भी वह जाती है. आरोप है कि इस कोचिंग में पढाने वाले दो टीचर्स ने कुछ दिन पहले उसका मोबाइल नंबर मांगा था. उसने मना कर दिया तो पार्टी के बहाने बुलाकर उसे कोई नशीला पदार्थ पिला दिया. इससे वह नशे में बेसुध हो गई तो आरोपियों ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि अब आरोपी वही फोटो और वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं. वहीं जब उसने मना कर दिया तो आरोपियों ने उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी हैं. इसकी जानकारी होने पर छात्रा ने अपनी मां को पूरी बात बताई. इसके बाद उसकी मां ने पहले पुलिस में और फिर सीएम योगी को शिकायत दी. इसके बाद कासिमाबाद थाना पुलिस ने आरोपी टीचर्स अनीश और आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

डराने धमकाने की भी कोशिश

पुलिस को दिए शिकायत में आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल करते हुए घटना की जानकारी किसी और को नहीं देने की चेतावनी दी थी. धमकी दी थी कि यदि वह किसी को बताती है तो उसे सोशल मीडिया में बदनाम कर देंगे. इससे उसकी कहीं शादी नहीं हो सकेगी. यही नहीं, आरोपियों ने छात्रा और उसके परिजनों को जान से मारने की भी धमकी दी थी. छात्रा के मुताबिक आरोपियों की इस धमकी की वजह से वह काफी घबरा गई और फिर वह डरी सहमी लगा रहने लगी थी.

Latest Stories

कफ सिरप कांड! आज होगी गैंग के सरगना के पिता की पेशी, सोनभद्र से जौनपुर कोर्ट में ला रही SIT

पहले BF संग मिलकर पति का गला घोंटा, फिर किए कई टुकड़े; UP के संभल में ‘मुस्कान’ जैसी दरिंदगी

हद है!जिंदा महिला का बनाया मृत्यु प्रमाण पत्र, फिर हड़प ली 12 बीघे जमीन; ग्राम प्रधान के खेल से हैरान रह गई पुलिस

कोडीन सिरप मामले में मिर्ज़ापुर से दो गिरफ्तार, ड्रग लाइसेंस निकली फर्जी; झारखंड से होता था सप्लाई

पार्कों में बैठे कपल्स की चुपके से फोटो खींचते, फिर डराकर करते थे वसूली; नोएडा में 3 बदमाश गिरफ्तार

‘मौलाना RSS का एजेंट…’, जिहाद वाले बयान पर शहाबुद्दीन रजवी को मिली धमकी; मुसलमानों को भड़काने का आरोप