सनबीम स्कूल में छात्रों के बीच चाकूबाजी, एक की मौत से मचा हड़कंप; पहुंची पुलिस

गाजीपुर के सनबीम स्कूल में सोमवार की सुबह छात्रों के बीच चाकूबाजी हो गई. इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इन छात्रों के बीच कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े में बदले के लिए आरोपी छात्र चाकू लेकर स्कूल आया था. घटना के बाद स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

सनबीम स्कूल में चाकूबाजी के बाद छात्र की जांच करते डॉक्टर

बनारस एवं आसपास के शहरों में प्रतिष्ठित सनबीम स्कूल के नाम पर सोमवार को बड़ा दाग लग गया. इस स्कूल के टॉयलेट में सुबह-सुबह ही छात्रों के बीच चाकूबाजी हो गई. इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायल छात्रों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उधर, सूचना मिलने पर स्कूल पहुंचे उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बता दें कि सनबीम स्कूल में आम तौर पर अमीरों के बच्चे जाते हैं. इसी हिसाब से स्कूल में सुरक्षा के इंतजाम होने का भी दावा किया जाता है. बावजूद इसके सोमवार की सुबह एक छात्र चाकू लेकर ना केवल स्कूल में घुस गया, बल्कि उसने टॉयलेट एरिया में एक छात्र पर हमला भी कर दिया. इस हमले में पीड़ित छात्र की मौत हो गई. वहीं उसे बचाने के लिए दौड़े तीन अन्य छात्रों पर भी आरोपी छात्र ने हमलाकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है.

कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा

पुलिस के मुताबिक गाजीपुर के महाराजगंज स्थित सनबीम स्कूल रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को खुला. सभी छात्र गेट पर रूटीन चेकिंग के बाद कैंपस में आ गए. इतने में यूसुफपुर मोहम्मदाबाद का रहने वाला छात्र आदित्य टॉयलेट में आया और उसके पीछे-पीछे आरोपी छात्र भी आ गया. देखते ही देखते आरोपी छात्र ने जेब से चाकू निकालकर आदित्य के ऊपर वार कर दिया. इससे आदित्य बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिरा और तड़पने लगा. उसे बचाने के लिए वहां मौजूद तीन छात्र दौड़े, लेकिन आरोपी छात्र ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया और वहां से भाग निकला.

घटना से मचा हड़कंप

इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में चारों छात्रों के परिजनों को सूचित करते हुए स्कूल प्रबंधन ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी तीन छात्रों की नाजुक हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया है. सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस मौके पर मौजूद अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चला है. अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.