जब हैवान बना टीचर… पहले ग्राउंड में पटका, फिर जमकर बरसाए लात घूंसे; डराने वाली है गाजीपुर की घटना
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में महावीर इंटर कॉलेज के एक शिक्षक ने 7वीं कक्षा की छात्रा को बेरहमी से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई. छात्रा की गलती केवल इतनी भर थी कि वह कैंपस में दोस्तों से बात कर रही थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक घनश्याम गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है. यहां एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा को उसके टीचर ने बुरी तरह ना केवल पीटा, बल्कि उठाकर ग्राउंड में पटक दिया. इस छात्रा की गलती इतनी भर थी कि वह कैंपस में अपनी सहेलियों से बातचीत कर रही थी. टीचर ने छात्रों को देखा तो आपा खो दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को पहले धक्का देकर दीवार से टकराया और फिर लात-घूंसे बरसाए.
इस वारदात से पीड़ित छात्रा जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई. यह देखकर स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर इस छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे और टीचर से जवाब-सवाल किया. बावजूद इसके आरोपी शिक्षक के चेहरे पर ना तो कोई पछतावा दिखा, ना ही शिकन नजर आया. बल्कि उसने परिजनों के सामने इस छात्रा को जान से मारने तक की धमकी देने लगा. टीचर के इस व्यवहार से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पहले स्कूल प्रबंधन को शिकायत दी.
स्कूल प्रबंधन ने लिया एक्शन
जब यहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस में तहरीर दी है. मामला सादात थाना क्षेत्र के बिशुनपुर टंडवा में महावीर इंटर कॉलेज में 11 दिसंबर की दोपहर का है. परिजनों की शिकायत पर सादात थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक घनश्याम गुप्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. छात्रा की दादी राधिका देवी ने बताया कि उन्होंने पहले कॉलेज के मैनेजमेंट से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब तक नहीं दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत देखकर उन्हें मजबूरी में घटना के अगले दिन यानी 12 दिसंबर को पुलिस में शिकायत देनी पड़ी है. पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस घटना के वक्त स्कूल में मौजूद छात्रों एवं अन्य शिक्षकों से भी पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी के मुताबिक जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
