ग्रेटर नोएडा में शराब पार्टी के खर्च पर ‘खूनी’ विवाद, दो दोस्तों ने गला दबाकर की तीसरे की हत्या; शव नहर में फेंका
ग्रेटर नोएडा में शराब के नशे में 'दोस्ती' का कत्ल कर दिया गया. तीन दोस्त आपस में शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान पार्टी के खर्चे को लेकर विवाद हुआ. इसपर दो दोस्तों ने अपने तीसरे साथी की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही शव को नहर में फेंक दिया. मृतक का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.
ग्रेटर नोएडा में ‘दोस्ती’ के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां शराब पार्टी के दौरान तीन दोस्तों में खर्च को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते यह विवाद खूनी रूप ले लिया. दो दोस्तों ने अपने ही तीसरे दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही उसके शव को पास के नहर में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना दनकौर थाना क्षेत्र के असतोली गांव की है. यहां के रहने वाले नारयण सिंह ने 29 नवंबर को अपने बेटे मनीष की गुमशुदगी की शिकायत दी थी. साथ ही पुलिस को बताया कि दो युवक बॉबी और भरत ने उनके बेटे को फोन कर बुला था. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो सारा मामले सामने आ गया.
शराब पार्टी के लिए खेरली नहर के पास बुलाया
पुलिस पूछताछ में दोनों दोस्तों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि हमारा शराब पार्टी के दौरान मनीष से विवाद हो गया था. इसके बाद हम दोनों ने मिलकर मनीष की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को नहर में फेंक दिया है. हालांकि पुलिस अभी तक मृतक के शव को ढूंढ नहीं पाई है. NDRF की टीम लगातार नहर में तलाश कर रही है.
दनकौर प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक मनीष और दो आरोपी बॉबी और भरत आपस में दोस्त हैं. तीनों ही शराब पीने के आदी हैं. 28 नवंबर को बॉबी ने मनीष को फोन कर खेरली नहर के पास बुलाया. जहां भारत, बॉबी और मृतक मनीष तीनों ने मिलकर शराब पी. इसी दौरान मृतक मनीष का बॉबी और भारत से पार्टी में खर्च को लेकर विवाद हो गया.
आरोपी हिरासत में, नहर में शव की तलाश जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि शराब पार्टी में खर्च हुए पैसे को लेकर विवाद के बाद बॉबी और भारत ने मिलकर मनीष का गला दबा दिया. साथ ही घबरा कर उसके शव को नहर में फेंक दिया और दोनों मौके से फरार हो गए. दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल, मृतक के शव को ढूंढने का प्रयास जारी है. NDRF और गोताखोरों से मदद ली जा रही है.
