पहले शोषण और फिर धोखा… शालू की मौत की वजह आई सामने, ग्रेटर नोएडा में 16वीं मंजिल से लगाई थी छलांग
ग्रेटर नोएडा में शालू नाम की एक लड़की ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी और अपने एक जान-पहचान वाले लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी. जांच में पता चला कि आत्महत्या करने से पहले शालू उसी से फोन पर बात कर रही थी.
ग्रेटर नोएडा में 16वीं मंजिल से कूदकर शालू ने आत्महत्या कर ली थी. यह घटना मिग्सन ट्विंस सोसाइटी में 21 नवंबर को हुई थी. जांच में सामने आया कि 22 वर्षीय शालू मूल रूप से शामली की रहने वाली थी. शालू एक निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी. वह अपने जान-पहचान के एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी, जो शामली का ही रहने वाला है.
जांच में पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड, जिसका नाम रक्षित बताया जा रहा है, शालू को फिजिकली अब्यूज़ कर रहा था. शादी की बात की तो रक्षित लगातार इनकार कर रहा था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. इसी प्रताड़ना और धोखे से तंग आकर शालू ने अपनी जान दी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी रक्षित को गिरफ्तार कर लिया है.
आत्महत्या से पहले प्रेमी ने शालू को उकसाया
शालू आत्महत्या करने से पहले प्रेमी रक्षित से फोन पर बात कर रही थी. 21 नवंबर शाम को जब शालू उससे बात कर रही थी इसी दौरान उनके शादी की बात को लेकर विवाद हुआ. इस बीच युवक के उकसाने पर उसने 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
प्रेम संबंध में धोखा बनी आत्महत्या की वजह
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी युवक रक्षित ने पहले उसे प्यार के नाम पर भरोसे में लिया और फिर और उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब मृतक शालू ने शादी का दबाव बनाया तो वह उसे बार-बार मानसिक रूप से परेशान करता रहा, जिससे तंग आकर शालू ने आत्महत्या कर ली.
पीड़ित परिजनों की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. शालू के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि उस दिन वह किसी युवक से फोन पर बात कर रही थी, जिस समय यह हादसा हुआ था. इसके बाद रिलायंस की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. बाद में कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.
