टीचर और BLO की दोहरी जिम्मेदारी से बढ़ा तनाव! नोएडा की शिक्षिका ने दिया इस्तीफा

चुनाव आयोग का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कैंपेन चल रहा है. ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BLO) को वोटर लिस्ट वेरिफ़ाई करने का काम दिया गया है. टीचर और BLO की दोहरी ज़िम्मेदारी कई लोगों के लिए स्ट्रेस का कारण बन रही है. इससे परेशान होकर नोएडा में एक महिला टीचर ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

नोएडा अध्यापिका का BLO पद से इस्तीफा

नोएडा की सहायक अध्यापिका पिंकी सिंह ने रविवार को ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BLO) पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि शिक्षण कार्य और बीएलओ पद की दोहरी जिम्मेदारी निभाना उनके लिए असंभव हो गया है. उन्होंने इससे परेशान होकर टीचर और BLO पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह सिर्फ पिंकी सिंह की परेशानी नही है, कई अन्य शिक्षिकाओं को भी शारीरिक और मानसिक थकान का सामना करना पड़ रहा है. SIR कैंपेन के चहत BLO को वोटर लिस्ट वेरिफ़ाई के लिए घर-घर जाना पड़ता है. इससे कईंयों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. पिंकी सिंह के मामले की असली वजह यही है.

पिंकी सिंह थायराइड की समस्या से ग्रस्त

मिली जानकारी के मुताबिक, पिंकी सिंह नोएड सेक्टर 94 स्थित गेझा गांव के उच्च प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि पिंकी सिंह थायराइड की समस्या से ग्रस्त हैं. वह घर में भी पारिवारिक परेशानियों का सामना कर रही है, जिसके चलते वह दोनों जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रही थी.

SIR कैंपेन के चलते बढ़ा काम का तनाव

सहायक अध्यापिका पिंकी सिंह ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, ‘मेरा BLO का पार्ट नंबर 206 है. मतदाता स्थल रॉकवुड स्कूल है, जो कि नोएडा सेक्टर 33 में स्थित है. मैं 215 मतदाताओं का ऑफलाइन डाटा फीड कर दिया है. मैं अब अपनी जब से इस्तीफा दे रही हूं क्योंकि अब मुझे यह काम नहीं हो पाएगा.

उन्होंने आगे लिखा ना शिक्षण कार्य हो पाएगा और ना ही बीएलओ का कार्य कर पाउंगी. उन्होंने साथ ही लिखा कि मुझे निर्देशित करें कि मैं अपना निर्वाचन सामग्री किसे वापस दूं. हालांकि, पिंकी सिंह की अपील पर अभी तक किसी भी उच्च अधिकारियों की ओर से कोई कार्यवाही या प्रतिक्रिया नहीं आई है.

60 BLO और 7 सुपरवाइजरों पर FIR के निर्देश

इससे पहले डीएम नोएडा मेधा रूपम ने SIR में लापरवाही के मामले में 60 BLO और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए थे. डीएम की इस सख्ती के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. डीएम खुद जिले में 4 नवंबर से चल रहे SIR कैंपेन की निगरानी कर रही हैं. यह कैंपेन 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा.