लखनऊ में ट्रेन से महिला को धक्का? पटरी पर बेहोश मिली; साथी पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप

लखनऊ की एक सुपरवाइजर महिला रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिली. वह गंभीर रूप से घायल है और KGMU में भर्ती है. परिजनों ने आशंका जताई है कि उसे ट्रेन से धक्का दिया गया है. महिला ने पहले अपने सहकर्मी पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

छेड़छाड़ मामले में ट्रेन से धक्का देने की आशंका

लखनऊ में रहमानखेड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला बेहोशी की अवस्था में ट्रैक पर मिली. महिला की सांस चल रही थी, उसे तत्काल KGMU में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. परिजनों ने आशंका जताई है कि उसे ट्रेन से धक्का दिया गया है. क्योंकि कुछ दिन पहले वह अपने सहकर्मी पर छेड़छाड़ का केस किया था.

पीड़ित महिला थाना ठाकुरगंज की रहने वाली है. वह बाल विकास पुष्टाहार विभाग में सुपरवाइजर के पद पर हरदोई में तैनात है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता 1 जनवरी को सुबह 07:16 बजे बरेली-बनारस एक्सप्रेस से आलमनगर स्टेशन से हरदोई के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन में बैठने के बाद उसने अपनी मां से बातचीत की, लेकिन दोबारा कॉल रिसीव नहीं की.

बकरी चराने वाले ने ट्रैक किनारे महिला को देखा

महिला को कार्यालय पहुंचने के समय लगभग 10:00 बजे पीड़िता की माता ने फोन किया गया तो मोबाइल फोन रिसीव नहीं हुआ, जिस पर परिजनों को शंका हुई. परिजनों द्वारा मोबाइल लोकेशन एक ऐप के माध्यम से निकलवाने पर लोकेशन रहमानखेड़ा रेलवे लाइन के आसपास मिली. इसके बाद रहमानखेड़ा स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी गई.

इस बीच लगभग दोपहर तीन बजे एक बकरी चराने वाले व्यक्ति ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि रेलवे लाइन के किनारे एक महिला पड़ी है, जिसकी सांस चल रही है. स्टेशन मास्टर द्वारा ने परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को घायल अवस्था में सीएचसी काकोरी लाया गया, जहां से केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.

विभाग के बाबू पर दर्ज कराया था छेड़छाड़ का केस

पीड़िता का इलाज केजीएमयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है और वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. परिजनों का आरोप है कि पीड़ित महिला ने अपने ही विभाग के एक बाबू कमल के खिलाफ 19 दिसंबर को हरदोई कोतवाली में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी ने पीड़िता को ट्रेन से धक्का देकर गिराया है.

लखनऊ पुलिस ने मामले में BNS 61(2)/109 बनाम कमल कुमार दर्ज किया है. लखनऊ पुलिस मामले की जांच के लिए दो टीम भी गठित की है. एसीपी काकोरी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और फील्ड यूनिट द्वारा भी मौके का निरीक्षण किया गया है. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है.