पता चल गई थी बहन की ‘वो’ बात, कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर भाई की हत्या; रायबरेली के हिमांशु मर्डर की कहानी

रायबरेली में एक नाबालिग लड़की ने अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है. आरोप है कि बहन की प्रेम कहानी की खबर उसके भाई को मिल गई थी. इसके बाद भाई ने उसे खूब डांट लगाई थी. इस बात से नाराज बहन ने बदला लेने के लिए भाई की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी बहन को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रायबरेली में बहन ने की भाई की हत्या

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने ही सगे बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लड़की को हिरासत में लेकर जरूरी पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है. वहीं पुलिस ने मृत भाई का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी लड़की ने बताया कि उसका भाई उसके प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था.

घटना रायबरेली में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव की है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला लक्ष्मीना देवी अपने दो नातिन और एक नाती हिमाशुं के साथ रहती थी. घर का खर्चा चलाने के लिए हिमांशु मेहनत मजदूरी करता था. जबकि उसकी दोनों छोटी बहनें पढ़ाई करती हैं. हाल ही में हिमांशु ने अपनी बहन को फोन पर किसी लड़के से बात करते हुए पकड़ लिया. पता चला कि दोनों में प्रेम संबंध है. यह जानकर वह आग बबूला हो गया और बहन को खूब फटका लगाई. आरोप है कि बहन से उसने फोन भी छीन लिया था.

सोते सोते काट डाला

इस बात से नाराज बहन भाई से बदला लेने की सोचने लगी. इसी दौरान शनिवार की देर रात उसे मौका मिल गया. उसने देखा कि घर के बाहर उसका भाई हिमांशु चारपायी पर गहरी नींद में सो रहा है. उसने मौका देखा और घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इस घटना में हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान चींख पुकार मचने से परिजनों की नींद खुल गई और लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

आरोपी बहन ने मान ली वारदात

परिजनों की सूचना पर थोड़ी ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत हिमांशु का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से ही आरोपी बहन को हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ की और फिर उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बहन को अदालत में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है. उधर, पुलिस की पूछताछ में आरोपी बहन के खुलासे को सुनकर परिजन हैरान हैं.