बकाया पैसा मांगने पर फंसाया गया… रेप केस में फंसे क्रिकेटर यश दयाल का पलटवार; दर्ज कराई FIR

क्रिकेटर यश दयाल ने अपने खिलाफ लगे दुष्कर्म के आरोपों के बाद अब जवाबी एफआईआर दर्ज कराई है. उनका कहना है कि यह पूरा मामला उन्हें फंसाने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने की साजिश है. उन्होंने महिला पर मोबाइल-लैपटॉप चोरी करने का भी आरोप लगाया है.

क्रकिटर यश दयाल (फाइल फोटो) Image Credit:

क्रिकेटर और आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल एक महिला से कथित दुष्कर्म के आरोपों से घिरे हैं. उनपर गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने शादी के नाम पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अब क्रिकेटर यश दयाल की ओर से पलटवार किया गया है. उन्होंने महिला के खिलाफ प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में अपने वकील के माध्यम से एक तहरीर दी है.

क्रिकेटर यश दयाल ने आरोप लगाया है कि 8 लाख रुपए बकाया मांगने पर उन्हें खुदकुशी कर फंसाने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने महिला पर मोबाइल-लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरी करने का भी आरोप लगाया है. क्रिकेटर यश दयाल का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम योजनाबद्ध तरीके से उन्हें फंसाने और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए रचा गया है.

अपने ऊपर लगे आरोपों को किया खारिज

क्रिकेटर यश दयाल ने काउंटर एफआईआर में अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने बताया है कि साल 2021 में उनकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए प्रतापगढ़ की रहने वाली एक महिला से हुई थी. शिकायत में कहा गया कि महिला अपने इलाज, कॉलेज फीस के नाम पर उसे पैसे लेती थी कि मई 2025 तक वापस कर देगी. लेकिन वापस मांगने पर धमकी दी गई.

इसमें कहा गया कि इसके साथ ही उसने शॉपिंग के लिए भी पैसे लिए. इसके अलावा महिला और उसके तीन सहयोगियों पर 5-10 अज्ञात लोग की एक गैंग चलाने का भी आरोप लगा है. यश द्वारा दर्ज एफआईआर में कहा गया कि उन्हें यह भी पता चला कि उनका लैपटॉप, आईफोन और अन्य सामान भी मुलाकात के बहाने युवती ने चोरी कर लिए हैं.

‘शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगी’

क्रिकेटर ने कहा कि उनसे लगभग आठ लाख रुपए उधार लिए गए थे उसकी भी वापसी नहीं की गई है. यही नहीं, पैसे वापस मांगे तो युवती ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने उससे शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगी. इसके साथ ही उनके मां-बाप को गालियां दी जाती रहीं और जान से मारने की धमकी तक दी गई. लगातार मानसिक प्रताड़ना के चलते उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रहना पड़ रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा घटनाक्रम योजनाबद्ध तरीके से उन्हें फंसाने और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए रचा गया. इससे पहले महिला ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ उत्पीड़न और शादी का झासा देकर धोखा देने का आरोप लगाया था. वहीं, अब यश दयाल की ओर से जवाबी एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Latest Stories