इंस्टाग्राम पर दोस्ती… शादीशुदा महिला से कर बैठा एकतरफ़ा प्यार, सपना टूटा तो पति-पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला
गाजीपुर के भुड़कुड़ा में एकतरफ़ा प्यार में पागल एक युवक ने हैवानियत भरा कदम उठाया. इसके चलते आज वह सलाखों के पीछे है. वह इंस्टाग्राम के जरिए एक शादीशुदा महिला से प्यार कर बैठा था. लेकिन जब वह नाकाम हुआ तो कुल्हाड़ी से महिला और उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एकतरफ़ा प्यार में पड़े एक युवक की हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है. जहां मोहब्बत में नाकाम युवक ने रात में अचानक एक दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला कर देता है. यह घटना भुडकुडा कोतवाली क्षेत्र के मुडीयारी गांव का है. युवक शादीशुदा महिला से इंस्टाग्राम पर बातचीत करता है. और नाकाम होने पर हैवानियत भरा कदम उठाता है.
यह मामला 23 जून की रात का है. युवक एकतरफा प्यार में टूटकर अपनी प्रेमीका और उसके पति के कमरे में जाता है. रात का समय था वो दोनों सो रहे थे. इसी दौरान वह अचानक दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. और मौके से फिर फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी बरामद किया. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
गैर की पत्नी से एकतरफा मोहब्बत
कहते हैं कि एकतरफा मोहब्बत का अंत बड़ा ही भयावह होता है. इस मामले में ऐसा का कुछ देखने को मिला, युवक को जेल भेज दिया गया है. जहां कुछ दिन बिताने पर उसके सिर से प्यार का भूत निकल जाएगा. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक किसी गैर की पत्नी से एकतरफा मोहब्बत करता था. वह आए दिन इंस्टाग्राम पर उस महिला से बातचीत भी किया करता था.
लेकिन जब असफल हुआ तब उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम संगम राजभर है. वो 23 जून की रात को विनय और उसकी पत्नी के कमरे में चोरी-छुपे जाता है. और सोते समय इन लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में विनय और पत्नी को चोट लगी थी जिसके बाद उनकी तरफ से केस दर्ज कराया गया था.
कोर्ट ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा
पुलिस सूत्रों की बात माने तो युवक संगम, विनय की पत्नी से एकतरफा मोहब्बत करता था. लेकिन जब उसे लगा कि वह अपने मोहब्बत में नाकाम है तब उसने इस तरह का कदम उठाया. युवक का इरादा कुल्हाड़ी से दोनों को जान से मारने की थी. लेकिन दंपत्ति के जग जाने के कारण हल्की-फुल्की चोटें ही लगी. पुलिस ने कुल्हाड़ी सहित युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया.