श्मशान घाट पर महिला संग गुलछर्रे उड़ाते दिखे BJP नेता, लोगों ने पकड़ा तो मांगने लगे माफी; वायरल हो रहा वीडियो
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भाजपा के एक नेता का शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में नेता एक महिला के साथ श्मशान घाट पर आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं. स्थानीय लोगों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा, जिसके बाद नेता माफी मांगते दिखे. भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस घटना की जानकारी पार्टी मुख्यालय को दी है और आगे की कार्रवाई का इंतजार है.
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक नया मामला उत्तर प्रदेश के ही बुलंदशहर में सामने आ गया है. यहां तो बीजेपी के एक नेता तो हद ही कर दी. वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर श्मशान पहुंच गए और वहीं पर गाड़ी में अश्लील हरकतें करने लगे. संयोग से वहां आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद नेता जी गिड़गिड़ाते और माफी मांगते नजर आए.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं बीजेपी की जिला यूनिट ने इस वीडियो के साथ नेता जी की पूरी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी है. इस घटना की चर्चा जिले के सियासी गलियारे में तेजी से हो रही है. मामला बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक श्मशान घाट का है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 34 सेकेंड के इस वीडियो में जिला बीजेपी के एक नेता किसी महिला के साथ आपत्तिजनक हाल में नजर आ रहे हैं.
माफी मांगते और गिड़गिड़ाते नजर आए नेता जी
इस नेता जी की पहचान भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री के रूप में हुई है. वायरल वीडियो में वह महिला के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग उन्हें घेरे हुए हैं और वह हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ा रहे हैं. कह रहे है कि ‘भैया, इस बार माफ कर दो, बहुत बड़ी गलती हो गई, आइंदा से मैं ऐसी गलती नहीं करुंगा’. इस वीडियो में उनके साथ नजर आ रही महिला का चेहरा ढंका हुआ है.
गोंडा में भी वायरल हुआ था वीडियो
वायरल वीडियो पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने प्रतिक्रया दी हैउन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी नेताओं को अवगत करा दिया गया है. उनकी ओर से जो भी निर्देश मिलेगा, इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले गोंडा में इसी तरह का मामला सामने आया था. वहां से भी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर का राता दिखाया गया.