नशे के लिए नहीं थे पैसे, नशेड़ी पति ने 2.20 लाख बेच दी पत्नी; पुलिस ने भी नहीं लिया एक्शन, फिर…

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक नशेड़ी ने नशे की पूर्ति के लिए अपनी पत्नी को ही 2.20 लाख रुपये में बेच दिया. डेढ़ साल पहले हुई इस घटना में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. अब किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटी पीड़िता ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जौनपुर में नशेड़ी ने बेच दी बीवी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक नशेड़ी ने नशे के लिए अपनी पत्नी का ही सौदा कर दिया. घटना डेढ़ साल पहले की है. खरीदार के चंगुल से बचकर निकली पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की. आखिर में पीड़िता ने कोर्ट में गुहार लगाई और अब कोर्ट के आदेश पर ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले राजेश की शादी करीब 15 साल पहले महाराजगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती शोभावती के साथ हुई थी. इस शादी के बाद दोनों के चार बच्चे हुए. इनमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं. इसी बीच राजेश को नशे की लत लग गई. वह काम धाम छोड़कर दिन भर शराब या अन्य नशीले पदार्थों के नशे में डूबा रहता था.

डेढ़ साल पहले हुई वारदात

चूंकि उसने खुद काम धंधा छोड़ दिया था. इसलिए नशे का सामान खरीदने के लिए उसके पास पैसे भी नहीं होते थे. ऐसे में अक्सर इन पैसों के लिए वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इसके बाद भी उसे पैसे की कमी पड़ने लगी तो उसने अपनी पत्नी का 2.20 लाख रुपये में सौदा कर लिया. महराजगंज थानाध्यक्ष अमित पांडेय के मुताबिक शोभावती ने अपनी शिकायत में बताया है कि डेढ़ वर्ष पहले उसका पति राशन कार्ड बनवाने के बहाने घर से बदलापुर थाना क्षेत्र में अशोक कुमार के घर ले गया और उसे सौंपकर फरार हो गया.

आरोपियों के चंगुल से छूटकर कोर्ट पहुंची पीड़िता

पीड़िता के मुताबिक अशोक कुमार और उसके साथियों ने हथियार दिखाकर उसे खूब डराया धमकाया और गलत काम किया. इसी बीच उसका भाई उसके ससुराल पहुंचा तो आरोपी पति ने कह दिया कि उसकी बहन किसी के साथ भाग गई. इसके बाद उसके भाई ने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. संयोग से इसी बीच पीड़िता को मौका मिला और वह अशोक के चंगुल से भाग निकली. घर लौटने के बाद उसने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम शिल्पी की अदालत ने अर्जी लगाई.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति राजेश, खरीदार अशोक, मुंशी हरिजन और एक अन्य के खिलाफ मानव तस्करी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जौनपुर के एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह के मुताबिक पीड़िता के मामले की जांच कराई जा रही है. इसके साथ मामले में पुलिस की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है. यदि पुलिस कर्मियों की लापरवाही पायी जाती है तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.