डीप फेक वीडियो बनाने वाले लड़कों को सपा सांसद इकरा हसन ने क्यों किया माफ?
सपा सांसद इकरा हसन के अश्लील AI वीडियो मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जहां सांसद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहीं थी, अब वहीं उन्होंने फेक वीडियो बनाने वालों को माफ़ कर दिया है. आखिर उन्होंने अचानक ऐसा क्यों किया. पूरी कहानी सिलसिलेवार तरीके से समझाते हैं.
उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन का AI के जरिए अश्लील वीडियो बनाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. इस मामले में सांसद ने ऐलान किया कि वो आरोपियों पर कोई कार्रवाई नही चाहती हैं और उन्होंने उनको माफ़ करने की बात की. जहां कुछ वक्त पहले इकरा इस मामले को लेकर इतना ख़फा थीं और फेक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रहीं थी तो अचानक उन्होंने अपने हाथ पीछे क्यों खींच लिए.
कान पकड़कर माफ़ी मंगवाई
वीडियो के सामने आते ही इकरा हसन ने आरोपियों का पता लगाना शुरू किया. पता चला कि 2 लड़कों ने ऐसा काम किया है. ये दोनों हरियाणा के नूह जिले के आमका गांव के रहने वाले है. पता चलते ही हरियाणा कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष रजिया बानो आमका गांव पहंच गईं. मामले को लेकर उन्होंने गांव में ही पंचायत में बुलाई, जहां आरोपी लड़कों से कान पकड़कर माफी मंगवाई गई.
इसलिए किया माफ़
इसके बाद पंचायत में ही गांव वालों ने भी लड़कों की गलती के लिए सांसद इकरा हसन से सामूहिक रूप से माफी मांगी. गांव के एक वकील ने भी सपा सांसद से क्षमा याचना को लेकर बात की. आरोपियों की उम्र को देखते हुए सांसद ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाया और उन्हें माफ़ कर दिया. आरोपियों ने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की बात कही है.
आरोपियों ने बताई ये बात
इसे लेकर जब हमने पड़ताल की तो ये बात सामने निकल के आई कि हरियाणा के नूंह के रहने वाले जिन 2 लड़कों ने ऐसा काम किया था, उनकी उम्र करीब 13 साल है. उन्होंने स्वीकार किया कि ये काम उन्होंने ही किया था. दोनों लड़कों ने इसके पीछे की वजह भी बताई. उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ हासिल करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने AI का सहारा लिया और सांसद की फेक अश्लील वीडियो बना डाली.