दवा लेने गई थी मां, नशे में धुत पिता घोंटने लगा मासूम का गला; ऐसे बची जान… दिल दहला देगी वारदात

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक शराबी पिता ने अपनी मासूम बेटी का गला घोंटने की कोशिश की. वारदात के वक्त बच्ची की मां दवा लेने गई थी. इसी दौरान बच्ची भूख के मारे रोने लगी. इससे गुस्से में आरोपी पिता ने हमला किया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बच्ची को बचा लिया और पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अपनी बेटी का घोंटा गला

कहते हैं कि बेटियां पिता का मान होती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक पिता ने अपने ही हाथों अपनी मान का गला घोंटने की कोशिश की. गनीमत रही कि पास पड़ोस में मौजूद लोगों ने बच्ची को बचा लिया और पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर जेल पहुंचा दिया है. घटना के वक्त बच्ची की मां इस मासूम को उसके पिता की गोदी में छोड़कर दवा लेने बाजार गई थी. वापस लौटने पर उसे घटनाक्रम की जानकारी हुई. इसके बाद उसने पुलिस में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कन्नौज पुलिस के मुताबिक घटना रक्षाबंधन के अगले दिन का है. आरोपी की पहचान औरैया जिले के रहने वाले युवक के रूप में हुई है. वह रक्षाबंधन मनाने के लिए अपनी पत्नी और मासूम बेटी के साथ कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र में रहने वाली अपनी मौसी के घर आया था. त्योहार मनाने के बाद अगले दिन वह अपने गांव जाने के लिए निकला. छिबरामऊ पहुंचने पर उसकी पत्नी को कुछ परेशानी हुई तो वह पास के मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए गई. जाते जाते उसने मासूम बच्ची को अपने पति की गोद में छोड़ दिया था.

मौके पर पहुंची कन्नौज पुलिस

नशे में धुत था आरोपी पिता

बताया जा रहा है कि मां के जाने के बाद बच्ची रोने लगी. इस बात से गुस्से में आरोपी पिता ने उसका गला घोंटने लगा. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने देख लिया और तुरंत दौड़कर बच्ची की जान बचाई. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में धुत था. पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया. इतने में दवा लेकर बच्ची की मां वापस लौटी और वहां मौजूद लोगों से पूरा घटनाक्रम सुना तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह अपने जिगर के टुकड़े को छाती से चिपकाकर रोने लगी.

भूख से परेशान थी मासूम बच्ची

पुलिस के मुताबिक मासूम बच्ची को भूख लग आई थी और भूख की वजह से ही रो रही थी. ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी के हाथों से बचाकर बच्ची को दूध पिलाया. छिबरामऊ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विष्णुकांत तिवारी के मुताबिक बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.